रश्मि देसाई पर चढ़ी जवानी! 'बलम जी' को अपने बोल्ड अंदाज से रिझाती आईं नजर, 'चढ़ल जवानी रसगुल्ला' गाना मचा रहा गदर

Rashami Desai viral Video: एक्ट्रेस रश्मि देसाई का नाम आते ही एक संस्कारी बहू का चेहरा सामने आ जाता है. लेकिन, अब हम आपको एक्ट्रेस का एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें उनका बोल्ड अंदाज देख आपको होश उड़ जाएंगे.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
MixCollage-19-Nov-2024-08-57-PM-434

'बलम' को रिझाती नजर आईं रश्मि

Rashami Desai Viral Video: रश्मि देसाई टीवी का जाना-माना नाम है. रश्मि टीवी शो 'उतरन' सीरियल के बाद बहुत फेमस हो गईं.  इन दिनों रश्मि देसाई भले ही किसी टीवी सीरियल में नजर नहीं आ रही हैं, लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. उनके रील्स अक्सर सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं. लेकिन इस वक्त रश्मि अपने एक भोजपुरी गाना को लेकर चर्चा में हैं. इस गाने में वह अपनी जवानी से लोगों को रिझाती नजर आ रही हैं.   

Advertisment

'चढ़ल जवानी रसगुल्ला' गाना हो रहा वायरल

दरअसल, इस वक्त रश्मि का सॉन्ग 'चढ़ल जवानी रसगुल्ला' सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस गाने में रश्मि देसाई साड़ी पहने गजब के ठुमके लगाती दिख रही हैं. गाने में वो अपनी जवानी से अपने बलम को रिझाती नजर आ रही हैं. वो अपनी खूबसूरती का जलवा गाने में खूब बिखेरती नजर आईं. 

रश्मि की अदाओं पर फैंस हुए कायल

गाने में रश्मि काली साड़ी पर लाल चूड़ी पहने हद से ज्यादा खूबसूरत दिख रही हैं. उन्होंने इस गाने में सिंदूर और मंगलसूत्र भी फ्लॉन्ट किया है. इस गाने को अब तक 1 करोड़ 96 लाख व्यूज मिल चुके हैं. वहीं अब भी रश्मि के इस वीडियो का क्रेज फैंस के सर चढ़कर बोल रहा है. लोग उनके वीडियो को बार-बार देख रहे हैं. यही वजह है कि ये वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. लोग गाने में रश्मि की अदाओं पर अपना दिल हारते नजर आ रहे हैं. 

रश्मि के बारे में 

बता दें कि रश्मि ने अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्मों से की थी. उन्होंने इंडस्ट्री में कई बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया है.वह 'बलमा बड़ा नादान', 'ये लम्हे जुदाई के', 'गजब भईल रामा' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वह मणिपुरी, असमिया और बंगाली फिल्मों में भी नजर आईं. बाद में वह 'दिल से दिल तक' शो में नजर आईं. हालांकि रश्मि को टीवी शो 'उतरन' सीरियल से सफलता मिली. इस शो ने उन्हें घर-घर पहचान दिलाई है. इसके अलावा उन्होंने एक्स हसबैंड नंदीश संधू के साथ साल 2015 में 'नच बलिए' शो में भी हिस्सा लिया था. वहीं बिग बाॅस में भी वह नजर आ चुकी हैं. 

ये भी पढ़ें- 'कुंडली भाग्य' फैंस के लिए बुरी खबर, शो में अब नहीं दिखेंगी प्रीता, श्रद्धा आर्या के पोस्ट ने किया सबको भावुक

Rashmi Desai struggle Rashmi Desai b grad film chadhal jawani rasgulla Trending Video hot video bhojpuri film Bhojpuri song Rashmi Desai
      
Advertisment