New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/26/Rwhdp947nQlpRyi8rfka.jpg)
Rapper Badshah Property Blast
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Rapper Badshah Property Blast
Rapper Badshah Property Blast: फेमस रैपर बादशाह से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि चंडीगढ़ में दो क्लब के बाहर देर रात ब्लास्ट किया गया, जिनमें से एक क्लब पंजाबी सिंगर का भी है. मिली जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में सेविले बार और लाउंज और डी ओर्रा क्लब के बाहर धमाका हुआ है. वहीं पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक शख्स को बम फेकते हुए देखा जा सकता है.
दरअसल, चंडीगढ़ में दो क्लब के बाहर देर रात ब्लास्ट किया गया. जिसमें से एक रेस्टोरेंट रैपर का भी है. घटना का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि एक आदमी बम फेंकता है और फिर वहां से भाग जाता है. हालांकि इस शख्स का चेहरा वीडियो में साफ नजर नहीं आ रहा है. वहीं, इस हमले से रेस्टोरेंट के दरवाजे और खिड़कियों के शीशे टूट गए. लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
Blasts outside two clubs located in Sector 26, Chandigarh, explosive material was thrown by two youth riding a bike, police reached the spot, investigation continues. One of this club belong to punjabi singer badshah pic.twitter.com/5F5bGXAzel
— Ashu Aneja (@ashuaneja1) November 26, 2024
बता दें, जिन दो क्लब में ब्लास्ट किया गया है, उनमें से एक का नाम De Orra क्लब है तो दूसरे का नाम Seville Bar and Lounge है, जिसके मालिक बादशाह गै. सिंगर ने पिछले साल दिसंबर में ही इस क्लब की शुरुआत की थी, इसे उन्होंने पार्टनरशिप में खोला थी. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को शक है कि यह घटना जबरन वसूली के तहत किया हो सकता है. वहीं, रैपर ने इस ब्लास्ट को लेकर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें- 26/11 हमले की बरसी पर बॉलीवुड सितारों ने शहीदों को किया याद, शिल्पा से लेकर अनुपम खेर तक ने कही ये बात