Advertisment

Sana Makbul से बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी हारने पर बोले Ranvir Shorey- यही जिंदगी...

टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी 3 का खिताब अपने नाम कर लिया है. सना की इस जीत से एक्टर रणवीर शौरी खुश नहीं हैं. एक्टर ने अपनी जर्नी और सना के बारे में क्या कहा, चलिए जानते हैं...

Advertisment
author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
Sana Makbul Ranvir Shorey

Sana Makbul, Ranvir Shorey

Advertisment

Bigg Boss OTT Winner: टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल (Sana Makbul) ने बिग बॉस ओटीटी 3 का खिताब अपने नाम कर लिया है. वहीं रैप नेजी (Naezy) पहले तो एक्टर रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) सेकेंड रनर अप रहे. शो का खिताफ ना जितने पर रणवीर थोड़े नाखुश नजर आए. उन्होंने कहा कि जिसे बिग बॉस और जनता का सपोर्ट होता है  वह जीतता है. वहीं उन्होंने अपनी 42 दिनों की बिग बॉस ओटीटी 3 की जर्नी के बारे में भी बात की और विनर सना मकबूल को लेकर क्या कहा, चलिए जानते हैं...

Advertisment

अजनबियों के साथ रहना चुनौतीपूर्ण- शौरी 

रणवीर शौरी  (Ranvir Shorey) बिग बॉस के कॉन्सेप्ट पर चर्चा करते हुए कहा- 'जिसे बिग बॉस का समर्थन प्राप्त होता है और अधिक वोट मिलते हैं वह जीतता है, यही जीवन है. बिग बॉस ओटीटी 3 में भाग लेने की चुनौतियों पर विचार करते हुए, शौरी ने कहा- '42 दिनों तक परिवार से दूर रहना और बाहरी दुनिया से दूर 15 अजनबियों के साथ रहना बहुत चुनौतीपूर्ण था. मैंने ऐसी यादें बनाई हैं जो हमेशा मेरे साथ रहेंगी. घर के अंदर की कठिनाइयां इसे बहुत कठिन अनुभव बनाती हैं. मैंने बहुत कुछ सीखा है, अनुभव प्राप्त किया है, और स्थायी यादें बनाई हैं.'

Advertisment

ये भी पढ़ें-  BB OTT 3 की विनर बनीं सना मकबूल, कभी कुत्ते ने काट लिए थे होंठ

'सना से ज्यादा कई डिजर्निंग कंटेस्टेंट थे'

Advertisment

बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर आने के बाद मीडिया से बातचीत में रणवीर शौरी ने विनर सना मकूबल को लेकर कहा- 'सना के ट्रॉफी जीतने के बारे में यही कहूंगा कि बिग बॉस का फैसला और जो वोटिंग हुई है उसे मैं सिर आंखों पर मानता हूं. हालांकि मेरे हिसाब से उनसे कई ज्यादा डिजर्निंग लोग थे जीतने के लिए.' वहीं जब एक्टर से नाम पूछा गया तो उन्होंने कहा- 'मैं था, अरमान था... और भी लोग थे।.बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रांड फिनाले से पहले ही अरमान मलिक (Armaan Malik) बाहर हो गए थे. उन्हें इस सीजन का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट माना गया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- कितनी संपत्ति की मालकिन हैं Bigg Boss OTT 3 की विनर Sana Makbul? हिलाकर रख देगी नेट वर्थ

Bigg Boss Ott 3 ranvir shorey actor ranvir shorey Bigg Boss OTT 3 winner Bigg Boss OTT 3 Winner Sana Makbul
Advertisment
Advertisment