Ranveer Singh Video: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपनी बेबाकी और एनेर्जेटिक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. एक्टर न सिर्फ बॉलीवुड के बाकी कलाकार से बल्कि फैंस से भी दिल खोलकर मिलते हैं. पैपराजी के साथ भी रणवीर का खास रिश्ता है. वह हाल में एक बेटी के पिता बने हैं. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने एक लड़की को जन्म दिया है. पिता बनने के करीब 20 दिन बाद रणवीर सिंह पहली बार पब्लिक में नजर आए. उन्होंने अंबानी परिवार के एक इवेंट में भाग लिया था. यहां रणवीर ने पैपराजी के साथ कुछ ऐसा मोमेंट साझा किया कि सभी लोग देखकर खुश हो गए. रणवीर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड से रिटायर होंगे शाहरुख खान...IIFA Awards में किया खुलासा, क्रिकेटर धोनी से निकला कनेक्शन
बाप बन गया रे
रणवीर सिंह के घर एक नन्ही सी परी का आगमन हुआ है. दीपिका ने 8 सितंबर को बेटी को जन्म दिया था. पिता बनने के करीब 21 दिन बाद रणवीर सिंह ने पब्लिक अपीरियंस दिया है. उनके चेहरे पर पिता बनने की खुशी साफ झलक रही थी. एक्टर अंबानी परिवार के एंटीलिया में 'यूनाइटेड इन ट्रायम्फ' नाम के प्रोग्राम शामिल हुए थे. यहां रणवीर ने फोटोग्राफर्स से खुशी-खुशी हाथ मिलाते हुए चिल्लाकर कहा, 'बाप बन गया रे...'
फैंस हंसते-हंसते हुए लोट-पोट
सोशल मीडिया पर रणवीर का ये वीडियो वायरल हो गया है. रणवीर की खुशी देखकर हर कोई नये डैडी को बधाई दे रहा है. अधिकतर लोग उनके साथ हंसते हुए नजर आए. कमेंट सेक्शन में लोगों ने लॉफिंग इमोजी साझा किए.
बता दें कि अंबानी परिवार ने पहली बार 140 ओलंपियन और पैरालिंपियन को साथ लाकर एक इवेंट होस्ट किया था. उनकी सफलता का जश्न मनाने के साथ खिलाड़ियों में एकता बढ़ाने पर बल दिया. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड स्टार्स के नीरज चोपड़ा और मनु भाकर भी शामिल हुए.
हाल ही में दीपिका ने अपनी बेटी की एक झलक साझा की थी. उन्होंने बताया कि वह बेटी को खिलाने-पिलाने में बिजी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका साल 2025 तक मेटरनिटी लीव पर रहेंगी. आखिरी बार उन्हें '2898 एडी' में प्रभास, कमल हासन, अमिताभ बच्चन के साथ देखा गया था. वह अगली बार रोहित शेट्टी की मूवी 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगी.