/newsnation/media/media_files/2025/07/06/ranveer-singh-film-dhurandhar-powerful-teaser-out-movie-will-be-released-on-this-day-2025-07-06-12-38-43.jpg)
Dhurandhar Teaser Release
Dhurandhar Teaser Release: बॉलीवुड के सबसे एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में उन्होंने अपने इस खास दिन पर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. जी हां, रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' का धांसू टीजर रिलीज हो गया है. वहीं इस खास मौके पर मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है.
दमदार लुक में दिखे रणवीर सिंह
आपको बता दें कि रणवीर सिंह ने अपने बर्थडे पर 'धुरंधर' फिल्म का टीजर रिलीज किया है. इस टीजर में एक्टर बेहद दमदार लुक में नजर आ रहे हैं. वहीं रणवीर के इस लुक को देखकर फैंस की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है. वहीं इस टीजर के साथ-साथ मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है. चलिए आपको बताते हैं.
रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगे ये सितारे
सामने आए टीजर में रणवीर सिंह लंबे बाल, बढ़ी हुई दाढ़ी और मुंह में सिगरेट दबाए शानदार लुक में सामने आए हैं. आपको बता दें कि ये एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है, जिसमें एक से बढ़कर एक एक्टर्स दिखाई देंगे. जी हां, संजय दत्त से लेकर अर्जुन रामपाल तक की झलक फिल्म के टीजर में देखने को मिली है.
'घायल हूं इसीलिए घातक हूं'
वहीं 'धुरंधर' के टीजर की शुरआत रणवीर सिंह के गैंगस्टर अवतार की झलक और आर माधवन की आवाज में दमदार डायलॉग्स से होती है. वो कहते हैं- 'बहुत साल पहले किसी ने मुझसे कहा था, पड़ोस में रहते हैं, गोदे भर का जोर लगा लो, बिगाड़ लो जो बिगाड़ सकते हो, बिगाड़ने का वक्त आ गया है.' इसके बाद रणवीर सिंह कहते हैं- 'घायल हूं इसीलिए घातक हूं.'
वहीं फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य किरदार में हैं. इसके तहत ही संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और अक्षय खन्ना भी फिल्म में अहम किरदार में दिखाई देंगे. बता दें, 'धुरंधर' इसी साल 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें: 'तुमसे हमेशा प्यार करता रहूंगा', शेफाली जरीवाला के लिए फिर भावुक हुए पराग त्यागी, शेयर किया स्पेशल नोट