Olympic में लक्ष्य सेन की हार पर मचा बवाल, रणवीर सिंह ने ससुर प्रकाश पादुकोण के खिलाफ जाकर किया सपोर्ट

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को पेरिस ओलंपिक के पुरुष एकल बैडमिंटन कांस्य पदक मैच में कड़ी हार का सामना करना पड़ा. इसके लिए उन्हें ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Ranveer Singh defends Lakshya Sen

Ranveer Singh Defends Lakshya Sen: पेरिस ओलंपिक में हारे एक खिलाड़ी को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. ये खिलाड़ी लक्ष्य सेन हैं जिन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा रहा है. इस बीच बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने 22 साल के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) का सपोर्ट किया है. बता दें कि, लक्ष्य ओलंपिक पुरुष बैडमिंटन में सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष शटलर बन गए हैं. हालांकि, उन्हें पुरुष एकल बैडमिंटन कांस्य पदक मैच में कड़ी हार का सामना करना पड़ा था. लक्ष्य की हार को लेकर उनके कोच प्रकाश पादुकोण (Prakash Padukone) ने तीखी आलोचना की थी. प्रकाश पादुकोण रणवीर सिंह के ससुर हैं. 

Advertisment

रणवीर सिंह ने किया सपोर्ट
रणवीर सिंह ने हार के बावजूद लक्ष्य के प्रयासों की सराहना की है. रणवीर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लक्ष्य की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा, "क्या खिलाड़ी है. क्या धीरज, क्या तेजी...वाह क्या शॉट्स की रेंज, क्या फोकस, क्या धैर्य, क्या होशियारी. शानदार बैडमिंटन का प्रदर्शन."

रणवीर सिंह ने लक्ष्य को बताया स्टारबॉय
एक्टर ने आगे लिखा, "यह बताना मुश्किल है कि ओलंपिक में वह कितना शानदार रहा है. बहुत कम अंतर से खेल से चूक गया, लेकिन वह केवल 22 साल का है और वह अभी शुरुआत कर रहा है. किसी और दिन तुम लड़ना और जीतकर आना, तुम पर गर्व है, स्टारबॉय। @सेनलक्ष्य."

ranveer laskhya sen

प्रकाश पादुकोण के खिलाफ रणवीर सिंह
रणवीर सिंह का ये समर्थन तब आया है जब उनके ससुर और दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण ने लक्ष्य सेन की हार की जमकर आलोचना की है. दिग्गज शटलर प्रकाश पादुकोण, ने भावुक होते हुए कहा कि ओलंपिक में जीतने के लिए खिलाड़ियों को ज़्यादा ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए. "

लक्ष्य सेन पर भड़के थे रणवीर के ससुर
उन्होंने बयान दिया, मैं हमारी टीम के प्रदर्शन से थोड़ा निराश हूं कि हम बैडमिंटन में एक भी पदक नहीं जीत पाए. जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, हम तीन पदक के दावेदार थे, इसलिए कम से कम एक पदक तो मुझे खुश कर देता, इस बार सरकार, भारतीय खेल प्राधिकरण और खेल मंत्रालय सभी ने अपना सर्वश्रेष्ठ सपोर्ट दिया है.इसलिए मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को भी ओलंपिक में जीतने के लिए ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए." 

प्रकाश पादुकोण के इस बयान पर जमकर बवाल हो रहा है. उनके खिलाफ बैंडमिंटन खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. वहीं इंडियन शूटर अभिनव बिंद्रा ने भी लक्ष्य सेन को सपोर्ट करते हुए प्रकाश पादुकोण के बयान को गैरजिम्मेदारी से भरा बताया है. 

prakash padukone Deepika Padukone Ranveer Singh Lakshya Sen actor ranveer singh
      
Advertisment