New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/10/qVhNIAdotNZAo8lZGg4c.jpg)
Image Source- Social Media
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Image Source- Social Media
Ranveer Allahbadia Controversy: आध्यात्मिक और मोटिवेशनल कंटेंट बनाने वाले मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. माता-पिता को लेकर विवादित बयान देने के बाद रणवीर समेत कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. इसी के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने भी इसके खिलाफ कार्रवाई की जाने की बात कही है. इस बीच, अब रणवीर इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर माफी मांगी है.
माता-पिता को लेकर विवादित बयान देने के बाद रणवीर ने वीडियो जारी कर माफी मांगी है. यूट्यूबर और पॉडकास्टर ने कहा- 'मेरा मज़ाक ठीक नहीं था... मेरी तरफ से गलती हुई है. हर उम्र के लोग मेरा पॉडकास्ट देखते हैं और मैं वो ज़िम्मेदारी समझता हूं. परिवार का अपमान करने के बारे में मैं कभी सोच भी नहीं सकता. मैं वादा करता हूं कि मैं सुधार करूंगा.' इसी के साथ रणवीर ने शो के मेकर्स से इस वीडियो को हटाने की मांग की है.
I shouldn’t have said what I said on India’s got latent. I’m sorry. pic.twitter.com/BaLEx5J0kd
— Ranveer Allahbadia (@BeerBicepsGuy) February 10, 2025
दरअसल, हाल ही में रणवीर इलाहाबादिया , समय रैना (Samay Raina) के इंडियाज़ गॉट लेटेंट शो (India Got Latent Show) पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एक कंटेस्टेंट से आपत्तिजनक और शर्मनाक सवाल किया. रणबीर ने पूछा- ''क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर इंटीमेट होते देखना पसंद करेंगे, या आप एक बार इसमें शामिल होंगे और इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?' रणवीर के इस बयान के बाद से ही लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'माता-पिता को इंटीमेट होते हुए देखें या शामिल हों', रणवीर इलाहाबादिया के बयान पर भड़के यूजर्स