37 साल पहले टूट गया था कपूर खानदान के इस बेटे का परिवार, लेकिन आज तक नहीं लिया पत्नी से तलाक

कपूर खानदान के बेटे 15 फरवरी को अपना 78वां जन्मदिन मनाएंगे. ये एक्टर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते है.

कपूर खानदान के बेटे 15 फरवरी को अपना 78वां जन्मदिन मनाएंगे. ये एक्टर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
रणधीर कपूर-बबीता

रणधीर कपूर-बबीता

हिंदी सिनेमा की सबसे फेमस फैमिली 'कपूर खानदान' जिनकी कई पीढ़ी अब तक इंडस्ट्री में टिक चुकी हैं. पृथ्वीराज कपूर के बेटे राज कपूर जिन्हें पूरी दुनिया जानती है और आज भी उन्हें याद करती है. राज कपूर के तीन बेटे रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और राजीव कपूर हैं. आज हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वह अपनी गुड लुकिंग और चार्मिंग पर्सनालिटी की वजह से फैंस के बीच जाने जाते हैं. 

Advertisment

कौन है एक्टर

दरअसल, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर के बड़े बेटे रणधीर कपूर की जो अब फिल्मों में कम नजर आते हैं मगर वह हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं. एक टाइम पर उन्हें रोमांटिक एक्टर के तौर पर जाना जाता था. एक्टर 15 फरवरी को अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 15 फरवरी 1947 को मुंबई में हुआ था. आज हम आपको एक्टर की पर्सनल लाइफ के बारे में बताएंगे. 

1971 में की थी बबीता से शादी

रणधीर कपूर 70 और 80 के दशक में एक्टिंग करियर में काफी एक्टिव रहे हैं. उसी टाइम उनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी और उन्होंने जो रिश्ता टाइमपास से शुरू किया था वो प्यार में बदला, शादी हुई और फिर शादी के कुछ साल बाद वो अपनी पत्नी बबीता से अलग रहने लगे थे.रणधीर कपूर और बबीता की लव स्टोरी 'कल आज और कल' (1971) में शुरू हुई. एक्टर ने 1971 में ही बबीता से शादी की थी.

शादी के बाद छोड़ा फिल्मी करियर

लेकिन शादी के बाद बबीता को अपना फिल्मी करियर छोड़ना पड़ा क्योंकि यही उनकी शादी की शर्त थी. राज कपूर नहीं चाहते थे कि कपूर खानदान की कोई लड़की फिल्मों में काम करे. बबीता ने रणधीर कपूर से शादी करने के लिए फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी. शादी के चार साल बाद करिश्मा कपूर का जन्म हुआ, वहीं 1980 में करीना कपूर का जन्म हुआ.

इस वजह से छोड़ा कपूर परिवार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बबीता चाहती थीं कि उनकी बेटियां फिल्मों में काम करें और उनके अधूरे सपने को पूरा करें. ससुर राज कपूर की जिद तब भी बरकरार थी इसलिए बबीता को कपूर फैमिली को छोड़ना पड़ा. बबीता ने रणधीर कपूर से साथ देने को कहा लेकिन वो पिता का साथ देना चाहते थे. इसलिए बबीता ने अपनी बेटियों के साथ घर छोड़ दिया.

साल 2023 से हैं साथ में

रणधीर कपूर और बबीता ने बच्चियों के लिए कभी तलाक नहीं लिया लेकिन साथ भी नहीं रहे. वहीं, साल 2023 में खबर आई कि सालों बाद बबीता और रणधीर कपूर एक फ्लैट में साथ रहने लगे हैं. उम्र के इस पड़ाव पर दोनों ने साथ रहने का फैसला लिया है जिससे उनकी बेटियां भी खुश हैं. वहीं रणधीर और बबीता की दोनों बेटियां आज दुनियाभर में फेमस है.

Entertainment News in Hindi Randhir kapoor randhir kapoor love life randhir kapoor unknown facts raj kapoor son randhir kapoor Happy Birthday Randhir Kapoor Randhir Kapoor Birtdhay Randhir Kapoor marriage
      
Advertisment