/newsnation/media/media_files/2025/08/19/randeep-hooda-3-2025-08-19-15-39-34.jpg)
Bollywood Actor Photograph: (Instagram)
Bollywood Actor: बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहचान बनाना आसान नहीं है. हम जिस एक्टर की बात करने जा रहे हैं, उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है और बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में शामिल हुए है. लेकिन इस एक्टर की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही है. एक्टिंग करने से पहले इन्होंने कभी वेटर, कभी टैक्सी ड्राइवर और कभी कार धोने का काम किया है. चलिए जानते हैं, इस एक्टर के बारे में-
कौन है ये बॉलीवुड एक्टर?
हम बात कर रहे हैं, सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ में खूंखार विलेन बनकर पर्दे पर लोगों का मनोरंजन करने वाले एक्टर रणदीप हुड्डा की, जो 20 अगस्त को अपना 49वां जन्मदिन (Randeep Hooda Birthday) मना रहे हैं. रणदीप ने फिल्म कॉकटेल, जिस्म, सरबजीत और स्वातंत्र्य वीर सावरकर समेत कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. रणदीप ने मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स से अपनी स्कूली पढ़ाई की. फिर वो ह्यूमन रिसोर्स में एमबीए करने के लिए ऑस्ट्रेलिया चले गए. लेकिन विदेश मे रहना उनके लिए आसान नहीं था. वहां उन्हें कभी वेटर, कभी टैक्सी चलाकर पैसे कमाए. यहां तक कि रणदीप हुड्डा ने कार धोने तक का काम किया.
लैविश लाइफ जीते हैं
एक्टिंग में आने के बाद भी रणदीप ने काफी कुछ झेला. एक समय ऐसा आया था जब उनके पास पैसे नहीं थे, जिस वजह से एक्टर को अपना सबकुछ बेचना पड़ गया था. यहां तक कि उन्होंने अपना घोड़ा रणजी भी बेच दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना घोड़ा वापस ले लिया था. लेकिन अब रणदीप करोड़ों के मालिक हैं. रिपोर्ट् के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ (Randeep Hooda Net worth) 70 से 80 करोड़ रुपये है. वो एक फिल्म के लिए करीब 5 से 10 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. रणदीप को घोड़ों का बेहद शौक है. उनके पास 6 घोड़े हैं. एक्टर के पास आलीशान घर और गाड़ियां ही नहीं, एक पोलो टीम भी है. जिसका नाम 'रॉयल रूस्टर्स' है. एक्टर इसके ब्रांड एंबेसडर भी हैं.
ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन को पैंट पहनने में होती है दिक्कत, बढ़ती उम्र के चलते डॉक्टर ने दी ये सलाह