रणबीर ने कर दी अपनी सगी बहन की बेइज्जती, बोले- मुंहफट और बदतमीज है रिद्धिमा कपूर

नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने 'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' से एक्टिंग में डेब्यू किया है. एक एपिसोड में रणबीर अपनी बहन के बारे में बात करते नजर आए. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Riddhima

Ranbir Kapoor Sister: कपूर खानदान से एक और स्टार बाहर निकल आया है. ये हैं नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी जो पहली बार फिल्मी दुनिया में कदम रख रही हैं. बॉलीवुड की रॉयल फैमिली से आने वाली रिद्धिमा रणबीर कपूर की बहन हैं. रिद्धिमा कपूर साहनी एक नेटफ्लिक्स शो फैबुलस लाइव्स बनाम बॉलीवुड वाइव्स में नजर आ रही हैं. इस शो में महीप कपूर, नीलम कोठारी, भावना पांडे और सीमा सजदेह भी हैं. शो के तीसरे सीजन में रिद्धिमा नई कलाकार के रूप में शामिल हुई हैं. शो के पहले एपिसोड की शुरुआत रिद्धिमा के भाई रणबीर कपूर से एक फनी मैसेज से हुई है. वह रिद्धिमा की पोल खोलते नजर आ रहे हैं.

Advertisment

मेरी बहन मुंहफट है उसका कोई फिल्टर नहीं
रणबीर कपूर इस एपिसोड में पहले तो शो के नाम को लेकर कन्फ्यूज नजर आए. फिर उन्होंने इसके तीसरे सीजन पर हैरानी जताई. अपने वीडियो में रणबीर कहते हैं कि, धत तेरे की...रिद्धिमा एक रियलिटी सीरीज़ कर रही है. यह मेरे दिमाग में भी नहीं आया. मुझे नहीं पता, वो अपनी पूरी लाइफ फिल्मों को गंदी नजर से देखती रही है. उसने हमेशा फिल्म लाइन को कमतर आंका है. यह सुनकर रिद्धिमा ने भाई के बयान का खंडन किया जबकि मां नीतू अपने बेटे से सहमत थीं. अपनी बहन के बारे में बताते हुए, रणबीर ने कहा, "चिंता की क्या बात है? मेरी बहन मुंहफ़ट है, उसके पास कोई फ़िल्टर नहीं है. रिद्धिमा सच में सब गड़बड़ करने जा रही है."

फेक एक्सेंट का उड़ाया मजाक
रणबीर ने खुलासा किया कि मां नीतू सिंह के साथ उन्होंने रिद्धिमा के बारे में बहुत बहस की थी. वह इस शो में जा रही है लेकिन वह गुस्सैल और आक्रामक है. उसकी वजह से मैं हमेशा मुसीबत में पड़ जाता हूं. सीरियस फेस बनाते हुए रणबीर ने शो की बाकी खिलाड़ियों को वॉर्निंग दी कि मेरी बहन को हल्के में नहीं लेना. उन्होंने कहा, वह एक छुपा रुस्तम है. इसलिए, उसकी विनम्रता या उसके फेक एक्सेंट से प्रभावित न हों."

मैसेज के आखिर में रणबीर ने कहा कि वह हमेशा अपनी बहन रिद्धिमा का साथ देंगे. रणबीर ने यह भी दावा किया कि अगर शो के लिए वोटिंग लाइन होती, तो वह लगातार उसमें शामिल होते. खैर, रणबीर का प्यारा कैमियो उम्मीद है कि इस सीजन में रिद्धिमा के लिए गुड लक चार्म साबित होगा, क्योंकि वह अपनी स्क्रीन प्रेजेंस से दर्शकों को आकर्षित करने के लिए तैयार हैं.

रणबीर कपूर Riddhima Kapoor Sahni रिद्धिमा कपूर Riddhima Kapoor Ranbir Kapoor
      
Advertisment