/newsnation/media/media_files/wMe1vgUOwKUohgQPuv5V.jpg)
दूल्हा बने रणबीर कपूर
Ranbir kapoor Groom look: रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल 2022 को आलिया भट्ट से शादी की थी. पूरे रीति-रिवाजों के साथ इन्होंने सात फेरे लिए थे. वहीं आलिया से शादी के बाद रणबीर कपूर एक बार फिर दूल्हा बने नजर आ रहे हैं. जी हां, हाल ही में रणबीर कपूर की कुछ तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसमें वह वह दूल्हे के गेटअप में काफी डैंशिंग नजर आ रहे हैं. एक्टर के इस लुक को देखकर हर कोई यही सवाल करता नजर आ रहा है कि क्या वह दूसरी बार शादी करने जा रहे हैं?
दूल्हा बने रणबीर की हुई ग्रैंड एंट्री
बता दें कि, राहा के पापा दूसरी बार शादी नहीं करने जा रहे हैं, बल्कि ये गटअप उन्होंने एक फैशन शो के लिए लिया था. हाल ही में रणबीर कपूर फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी के 'बारात' के लिए शोस्टॉपर बने. ये इवेंट दिल्ली में हुआ था. इस दौरान रणबीर कपूर ने दूल्हे के लुक में कार में ग्रैंड एंट्री ली. इसी दौरान उनके स्वागत के लिए ढोल भी बजाया गया. इसके बाद राहा के पापा ने रैंप पर भाअपना जलवा बिखेरा.
बारातियों संग किया जमकर डांस
रणबीर के लुक की बात करें तो उन्होंने इस दौरान आइवरी-ब्लश पिंक शेरवानी और सिर पर पगड़ी पहनी थी, जिसमें वह काफी डैशिंग दिख रहे थे. रणबीर न सिर्फ इस इवेंट के शो स्टॉपर रहे, बल्कि उन्होंने फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी और अन्य मॉडल्स के साथ डांस भी किया. एक वीडियो में आप रणबीर को जमकर ठुमके लगाते हुए देख सकते हैं. सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो को देखने के बाद लोग रणबीर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
रणबीर कपूर का वर्क फ्रंट
रणबीर कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें, तो एक्टर 'एनिमल' के सीक्वल 'एनिमल पार्क' में नजर आएंगे. इसके अलावा उनके पास संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' और नितेश तिवारी की 'रामायण' भी है, जिसमें रणबीर, श्रीराम के किरदार में दिखाई देगें.
ये भी पढ़ें- कैंसर से जूझ रहीं हिना खान का हुआ ऐसा हाल, तस्वीर देख तड़प उठेंगे आप