Ramesh Taurani Diwali Bash: तमन्ना-विजय वर्मा ने लूटी महफिल...दिवाली पार्टी में छा गए इन स्टार्स के LOOKS

बलीवुड स्टार्स ने रमेश तोरानी की दीवाली पार्टी में शिरकत करके चार चांद लगा दिए. सैफ अली खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसी हस्तियां शनिवार इस पार्टी का हिस्सा बनी थीं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Ramesh Taurani

Ramesh Taurani Diwali Bash: बॉलीवुड में फेस्टिव सीजन को दिल खोलकर सेलिब्रेट किया जाता है. दिवाली से कुछ दिन पहले बहुत से सेलिब्रिटीज धमाकेदार दिवाली बैश आयोजित कर रहे हैं. आयुष्मान खुराना की दिवाली पार्टी के बाद स्टार्स अब रमेश तोरानी के घर दीवाली के जश्न में शामिल हुए. इस पार्टी में हर कोई एथनिक लु में नजर आया और अपने स्टाइल से सबका दिल जीत लिया. बी-टाउन में इंडस्ट्री के कई साथी ने धमाकेदार दीवाली पार्टी दी है. मनीष मल्होत्रा ​​और अबू जानी संदीप खोसला ही नहीं, बल्कि प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने भी इस साल दिवाली पार्टी होस्ट की है. इस पार्टी में सैफ अली खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​से लेकर तमन्ना भाटिया और सोनाक्षी सिन्हा ने भी सबके होश उड़ा दिए.

Advertisment

रमेश तोरानी की दिवाली पार्टी में नये कपल तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा काफी खूबसूरत लुक में नजर आए. हॉट पिंक लहंगे में तमन्ना बला की खूबसूरत लग रही थीं. विजय वर्मा भी ओलिव और ब्लैक आउटफिट में डैशिंग लग रहे थे.

न्यूली वेड कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने अपनी ग्लैमरस जोड़ी से पार्टी की शान बढ़ा दी. खुशी-खुशी तस्वीरें खिंचवाईं. सोनाक्षी पिस्ता रंग के एथनिक सूट में खूबसूरत लग रही थीं और जहीर ने काले और नीले रंग का इंडो-वेस्टर्न आउटफिट पहना था.

एक्ट्रेस वामिका गाबी ने बड़े ही ग्लैमरस लुक में पार्टी में एंट्री मारी और गोल्डन और व्हाइट लहंगे को फ्लॉन्ट किया. दीवा को पैपराजी से जमकर तारीफें भी मिलीं. 

मुंजा एक्ट्रेस शरवरी वाघ भी काफी सेक्सी लुक में स्पॉट हुईं. उन्होंने पारंपरिक लहंगे को डीपनेक चोली के साथ कैरी किया और हॉटनेस के साथ पार्टी को रोशन कर दिया.

इस पार्टी में कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने भी अपने एथनिक लुक के साथ पैपराजी को पोज दिया. दोनों साथ में मस्ती करते दिखे. 

ramesh taurani Ramesh Taurani Diwali bash
      
Advertisment