रस्सियों से बांधकर किया टॉर्चर, फिर काटा गला, काफी बेरहमी से हुई थी 'रामायण' की इस एक्ट्रेस की हत्या

Ramayan Actress Murder: इस खबर में हम आपको रामानंद सागर की रामायण की एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं, जिसका बेहरमी से मर्डर किया गया था.

Ramayan Actress Murder: इस खबर में हम आपको रामानंद सागर की रामायण की एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं, जिसका बेहरमी से मर्डर किया गया था.

author-image
Uma Sharma
New Update
Ramayana this actress was brutally murdered after being tied with ropes and then her throat was slit

Ramayan Actress Murder

Ramayan Actress Murder: इस समय हर तरफ नितेश तिवारी की मच अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ की चर्चा हो रही है. जहां लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, वहीं कई साल पहले टीवी पर आई रामानंद सागर की 'रामायण' को दर्शक आज तक भुला नहीं पाएं हैं. जी हां, रामानंद सागर की 'रामायण' इतिहास में दर्ज हो चुकी है. वहीं जब भी ये रामायण सीरियल टीवी पर आता है, तो आज भी इसे उसी भाव और उसी चाव से देखते हैं. 

Advertisment

80 के दशक में आया ये टीवी शो इतना ज्यादा पॉपुलर था कि दर्शक तमाम एक्टर्स को असली भगवान जैसा सम्मान और प्यार देने लगे थे. इसी शो में माता सीता की मां महारानी सुनैना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस उर्मिला भट्ट की अदाकारी पर भी दर्शक मोहित थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस एक्ट्रेस की साल 1997 में उनके ही घर में घुसकर बेहरमी से हत्या कर दी गई थी. 

कैसे हुई थी उर्मिला भट्ट की हत्या?

आपको बता दें कि 22 फरवरी 1997 को उर्मिला भट्ट अपने राजकोट वाले घर में अकेली ही थीं. कुछ अनजान बदमाश उनके घर में घुस आए और उर्मिला के हाथ पैर रस्सियों से बांधकर उन्हें बंधक बना लिया गया. इसके बाद बदमाशों ने धारदार हथियार से उर्मिला का गला काटकर उनका मर्डर कर दिया था. 

खून से लथपथ मिली थी एक्ट्रेस की बॉडी

उर्मिला भट्ट के घर से जेवर, कैश और कीमती सामान लूट लिया गया था और अगले दिन उनकी बॉडी घर में खून से लथपथ मिली थी. वहीं ये मामला आज तक अनसुलझा ही है. इतनी लंबी पड़ताल के बावजूद पुलिस ये पता नहीं लगा पाई कि आखिर उर्मिला भट्ट का बेहरमी से कत्ल करने वाले ये लोग कौन थे. 

'उर्मिला की बेहद क्रूर तरीके से हत्या की गई थी'

जानी मानी एक्ट्रेस तबस्सुम में अपने शो तबस्सुम टॉकीज में उर्मिला भट्ट की हत्या का जिक्र करते हुए इसकी भयावहता उजागर की थी. उन्होंने कहा था कि उर्मिला की बेहद क्रूर तरीके से हत्या की गई थी. रस्सियों से बांधकर गले और शरीर पर धारदार हथियार से गहरे वार किए गए थे.

ये भी पढ़ें: जया बच्चन को पसंद नहीं आई थी बहू ऐश्वर्या और सलमान की ये फिल्म? संजय लीला भंसाली ने कही थी ये बात

Entertainment News in Hindi Ramayan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Ramayan Actress Murder Ramayan Actress Urmila Bhatt Ramayan Actress Urmila Bhatt Murder
      
Advertisment