श्रीदेवी को लेकर ये क्या बोल गए Ram Gopal Varma, फिल्ममेकर के बयान से मचा हड़कंप

Ram Gopal Varma on Sridevi: राम गोपाल वर्मा अपने बेबाक अंदाज को लेकर चर्चा में रहते हैं. वह हर मुद्दे परह खुलकर बात करते नजर आते हैं. अब हाल ही में एक मुद्दे को लेकर उन्होंने अभिनेत्री श्रीदेवी को लेकर ऐसा पोस्ट किया है, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ गए है.

Ram Gopal Varma on Sridevi: राम गोपाल वर्मा अपने बेबाक अंदाज को लेकर चर्चा में रहते हैं. वह हर मुद्दे परह खुलकर बात करते नजर आते हैं. अब हाल ही में एक मुद्दे को लेकर उन्होंने अभिनेत्री श्रीदेवी को लेकर ऐसा पोस्ट किया है, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ गए है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-20-Dec-2024-08-53-PM-6950

राम गोपाल ने श्रीदेवी को लेकर कही ये बात 

Ram Gopal Varma on Sridevi: फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. वो हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखते हुए नजर आते हैं. इन दिनों  राम गोपाल वर्मा हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई घटना पर रिएक्ट कर अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं. बीते दिनों जब इस मामले में अल्लू अर्जुन को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो ये बात राम गोपाल वर्मा को बिल्कुल रास नहीं आई और बस फिर क्या उन्होंने इस मामले में अल्ली का सपोर्ट करते हुए ट्वीट पर अपनी भड़ास निकाल दी. 

Advertisment

राम गोपाल ने श्रीदेवी को लेकर कही ये बात 

राम गोपाल वर्मा ने पहले तो सभी एक्टर्स से 'पुष्पा' स्टार की गिरफ्तारी का विरोध करने का आग्रह किया और इस दुखद घटना की तुलना दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की फिल्म 'क्षण क्षणम' के सेट पर हुई ऐसी ही घटना से की. रामी ने ट्वीट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि हर स्टार को @alluarjun की गिरफ्तारी का कड़ा विरोध करना चाहिए क्योंकि किसी भी सेलिब्रिटी के लिए चाहे वह फिल्म स्टार हो या राजनीतिक स्टार, क्या उनके लिए इतना फेमस होना अपराध है??? मेरी फिल्म 'क्षण क्षणम' की शूटिंग में श्रीदेवी को देखने आई लाखों की भीड़ में 3 लोगों की मौत हो गई..तो क्या #तेलंगाना पुलिस अब #श्रीदेवी को गिरफ्तार करने के लिए #स्वर्ग जाएगी??? उन्होंने ऐसी कानूनी कार्रवाइयों के पीछे के तर्क की आलोचना की. अब राम गोपाल से इस ट्वीट से इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है. 

क्या है पूरा मामला? 

बता दें कि 4 दिसंबर को हैदराबाद में अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' का प्रीमियर था, जिसमें  35 वर्षीय रेवती नाम की महिला अपने 13 वर्षीय बेटे के साथ प्रीमियर में पहुंची थी. इस दौरान अल्लू अर्जुन को देखने के लिए इतनी भीड़ जमा हो गई कि लोग उसमें दबने लगे. इसी दौरान धक्का-मुक्की में रेवती की जान चली गई वहीं उसके बेटे का अब भी इलाज चल रहा है. बीते दिनों खबर आई थी कि युवती के बेटे की हालत अभी गंभीर है फिलहाल वह डाॅक्टर की देख-रेख में है. 

ये भी पढ़ें- लंबे टाइम बाद एक-दूसरे के साथ झूमते नजर आए ऐश्वर्या-अभिषेक, SRK के गाने पर लगाए ठुमके

Entertainment News in Hindi Bollywood News latest-news Sridevi Ram Gopal Varma Sridevi राम गोपाल वर्मा ट्वीट राम गोपाल वर्मा श्रीदेवी राम गोपाल वर्मा अल्लू अर्जुन अल्लू अर्जुन भगदड़ ram gopal varma allu arjun allu arjun arrest
      
Advertisment