/newsnation/media/media_files/YwnF3zsC56dEOEj79rZ4.jpg)
Rakulpreet Singh Bikini Shopping
Rakulpreet Singh Bikini Shopping: साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी हैं और एक्ट्रेस की काफी फैन फॉलोइंग हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. अभी हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि पहली बार बिकिनी पहनने को लेकर वो किस कदर नर्वस थी. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उनके पेरेंट्स बेहद सपोर्टिव थे और वो किस तरह बिकिनी पहनने के लिए खुद के अंदर कॉन्फिडेंस लेकर आईं. बता दें, एक्ट्रेसेस को कई बार फिल्मों में सीन की डिमांड के चलते बोल्ड सीन और बिकिनी (Rakulpreet Singh Bikini) पहनने जैसे डेयरिंग काम करने पड़ते हैं.
बिकिनी खरीदने साथ जाते थे पिता
हाल ही में फिल्मफेयर संग बातचीत में रकुलप्रीत सिंह ने बताया कि उनके पेरेंट्स की वजह से ही वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा बनी हैं. उनके माता-पिता बेहद सपोर्टिव थे. एक्ट्रेस ने कहा-'मेरी मां ने मुझे ये दिखाया था कि मैं ड्रामा क्वीन हूं और मुझे शोबिज में जाना चाहिए. उन्होंने मुझे मिस इंडिया में भाग लेने और मॉडलिंग के लिए प्रोत्साहित किया. मेरे पापा भी हमेशा सपोर्टिव रहे हैं. वो हमेशा मुझे जमीन से जुड़े रहने को कहते थे. उन्होंने कहा था कि अगर तुम्हें कभी भी लगे कि तुम अपना रास्ता भटक गई हो, सामान लेकर वापस आ जाना. वो बहुत सपोर्टिव रहे हैं.' एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उनके पिता इस इंडिया पेजेंट के लिए उनके साथ बिकिनी शॉपिंग करने जाना चाहते थे.' एक्ट्रेस ने कहा- 'मेरे पापा चाहते थे कि वो मेरे साथ बिकिनी शॉपिंग पर जाएं. उन्होंने मुझे ब्राइट कलर खरीदने को कहा था. मैं अपनी मां को साथ लेकर गई थीं.ट
रकुलप्रीत सिंह का वर्कफ्रंट
बता दें, सालों पहले एक्ट्रेस की मां ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने ही एक्ट्रेस को मॉडलिंग में हिस्सा लेने के लिए तैयार किया था. रकुल की मां ने कहा था- 'मैंने ही उसे मिस इंडिया में हिस्सा लेने के लिए तैयार किया. मैं चाहती थी कि वो इसमें पूरे कॉन्फिडेंस के साथ भाग ले. मुझे पता था कि वो कर सकती है'. बता दें कि रकुल ने 2011 में मिस इंडिया पैजेंट में हिस्सा लिया था, जिसमें उन्होंने पांचवा स्थान हासिल किया था.बता दें, रकुल ने साल 2009 में कन्नड़ फिल्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. एक्ट्रेस ने साल 2014 फिल्म यारियां से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जो हिट साबित हुई थी. वहीं, अब एक्ट्रेस जल्द ही अजय देवगन के साथ फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' (De De Pyaar De 2) में नजर आने वाली हैं
ये भी पढ़ें- Bigg Boss की इस एक्ट्रेस का प्राइवेट MMS Video हो गया लीक, हाथ में बने टैटू ने खोल दी पोल!