/newsnation/media/media_files/2024/11/19/cDkUJX07pTGI8JiDcGFR.jpg)
/newsnation/media/media_files/2024/11/19/O4z2gMNx2PPtXiC4oghO.jpg)
रकुल प्रीत अपनी लेटेस्ट फोटोज में व्हाइट गाउन लुक में बेहद ग्लैरमस नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का किलर अवतार देखते ही बन रहा है.
/newsnation/media/media_files/2024/11/19/wWy7yP4e5pF3dCFVvNa9.jpg)
दीवा ने बेहद डीपनेक टॉप पहना है जिसे उन्होंने गोल्डन नेकलेस के साथ पेयर किया है. रकुल का ये हॉट अवतार देख फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
/newsnation/media/media_files/2024/11/19/MbROWTj3Y5wNyWT2TgpH.jpg)
फोटो पर कमेंट सेक्शन में एक फैन ने लिखा- शादी के बाद रकुल और भी सेक्सी हो गई हैं. उन्होंने खुद को खूबसूरती से मेन्टेन किया हुआ है.
/newsnation/media/media_files/2024/11/19/IPZ4Ze7EPEYgUd4hXi8E.jpg)
इस व्हाइट हाई स्लिट गाउन लुक में रकुल कमाल की खूबसूरत लग रही हैं. दीवा बेडरूम में नॉटी पोज देते हुए कहर ढा रही हैं.
/newsnation/media/media_files/2024/11/19/OsI7KjJDKrUOYKUEtZcq.jpg)
रकुल प्रीत सिंह ने जैकी भगनानी के साथ शादी रचाई थी. एक्ट्रेस लगातार फिल्मों और ओटीटी पर एक्टिव हैं. दोनों इंडस्ट्री के सुपर क्यूट कपल हैं.
/newsnation/media/media_files/2024/11/19/R4Ovzx0tXOKwD741woxo.jpg)
इंस्टाग्राम पर रकुल अक्सर अपनी बोल्ड और फैशनेवल फोटोज शोयर करते नजर आती हैं. इस ब्लैक हैवी वर्क ड्रेस में वह गजब ढा रही हैं.
/newsnation/media/media_files/2024/11/19/qpE6bDxftTpC3zmbWVZw.jpg)
रकुल जल्द ही अजय देवगन के साथ फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' में नजर आएंगी. एक्ट्रेस के साथ पाइपलाइन में कई बड़े प्रोजेक्ट हैं.