Advertisment

अरे रे ये क्या! कंधे पर थैला टांगे कहां चली राखी सावंत? लंबे समय बाद छाया 'ड्रामा क्वीन' का अतरंगी अंदाज

Rakhi Sawant Viral Video: टीवी की 'ड्रामा क्वीन' कही जाने वाली राखी सावंत अक्सर चर्चा में रहती हैं.अब हाल ही में राखी एक बार फिर अपने लेटेस्ट पोस्ट को लेकर सुर्खिय़ों में आ गई है. जिसमें वो थैला टांगे तुम्बाड़ जाती नजर आ रही हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-23-Sep-2024-08-58-PM-8413

राखी का दिखा अनोखा अंदाज

Advertisment

Rakhi Sawant Viral Video: राखी सावंत हो जहां ड्रामा ना हो वहां ऐसा हो सकता है क्या? राखी जहां भी जाती हैं अपने ड्रामे की वजह से छा ही जाती हैं. बात चाहे पर्दे के ड्रामे की हो या फिर पैप्स के कैमरे के सामने की या फिर सोशल मीडिया पोस्ट की ड्रामा क्वीन राखी खुद को लाइमलाइट में रखने का एक मौका भी हाथ से नहीं जाने देती हैं. ऐसे में राखी ने हाल ही में राखी ने फिर कुछ ऐसा किया है, जिसकी वजह से वो चर्चा में आ गई हैं. 

राखी का दिखा अनोखा अंदाज

दरअसल, हाल ही में राखी ने अपने इंस्टा पर एक नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनका बेहद ही अतरंगी अंदाज देखने को मिल रहा है. फैंस को हमेशा एंटरटेन करने वाली राखी जानती है कि उन्हें क्या ऐसा करना चाहिए जिसकी वजह से उन्हें लाइमलाइट मिले. ऐसे में इस बार भी राखी अपने अनोखे अंदाज से लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रही.

 

थैला टांगे 'तुम्बाड़' चलीं राखी

राखी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो हाथ में बड़ा सा थैला टांगे कही जाती नजर आ रही हैं. वहीं वीडियो में पीछे से आवाज आती है कि अरे राखी जी कहां चली. इसपर राखी कहती हैं कि मैं तो चली 'तुम्बाड़.' इसके आगे वह कहती हैं कि 'अब देखने कैसे हस्तर को चकमा देकर मैं सोने की सारी मुद्राएं लाती हूं.' इस वीडियो में राखी बेहद ही अलग लुक में दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए राखी ने कैप्शन में लिखा है- 'अब देखो हस्तर को कैसे अपनी जाल और चाल में फंसाता हूं!' तुम्बाड जा रही हूं!' बता दें कि इन दिनों हर तरफ 'तुम्बाड़' फिल्म की ही चर्चा हो रही है. इस फिल्म एक परिवार, हस्तर नामक राक्षस का मंदिर बनाता है, जिसे कोई नहीं पूजता है. वे, उसका शापित धन पाने के लालच में विनाशकारी परिणामों का सामना करते हैं. फिल्म की कहानी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. सिनेमाघरों में ये फिल्म खूब चर्चा में हैं. 

ये भी पढ़ें- 'गुम है किसी के प्यार में' पराए मर्द से मिलेगी सवि, रजत करेगा घर से बाहर, आने वाला ट्विस्ट होगा मसालेदार

latest-news actress rakhi sawant Entertainment News in Hindi Viral Video Rakhi sawant
Advertisment
Advertisment
Advertisment