परिवार के खिलाफ जाकर की एक्टिंग, बस में किया कंडक्टर का काम, पहली मोहब्बत रही अधूरी कुछ ऐसी थी इस एक्टर की जिंदगी

साउथ के फेमस सुपरस्टार 12 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रहे है. एक्टर 74 साल के हो जाएंगे. उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं. वह आज भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जाने जाते हैं.

साउथ के फेमस सुपरस्टार 12 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रहे है. एक्टर 74 साल के हो जाएंगे. उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं. वह आज भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जाने जाते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
रजनीकांत

रजनीकांत

साउथ के मोस्ट फेमस सुपरस्टार ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की है. आज उन्हें हर कोई जानता है. वह भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जाने जाते हैं. उनका जन्म 12 दिसंबर 1950 को एक मराठी परिवार में हुआ था. उनका नाम शिवाजी राव गायकवाड़ रखा गया था.  उनके पिता पुलिस हेड कांस्टेबल थे. दरअसल, हम बात कर रहे है साउथ सुपरस्टार थलाइवी के नाम से जाने वाले रजनीकांत की. 

Advertisment

कंडक्टर का किया काम  

आज उन्हें हर कोई जानता है लेकिन उनकी लाइफ इतनी भी आसान नहीं थी. उन्होंने एक्टिंग में करियर की शुरुआत करने से पहले ऑफिस बॉय की नौकरी की और इसके बाद वो कुली बनकर सामान उठाने लगे, लेकिन इससे कुछ खास कमाई नहीं होती थी. पैसों की जरूरत के चलते रजनीकांत ने कारपेंटर का काम शुरू कर दिया. आखिरकार उन्हें काफी मेहनत के बाद BTS में एक बस कंडक्टर की नौकरी मिल गई. रजनीकांत के टिकट बेचने और सीटी मारने की अदा पर यात्री फिदा रहते थे.

मोहब्बत रही अधूरी 

तभी उनका दिल एक लड़की पर आ गया. रजनीकांत निर्मला को प्यार से निम्मी बुलाते थे, जो एक MBBS स्टूडेंट थीं. उसी लड़की की वजह से रजीनांकत फिल्मी दुनिया में आए. निम्मी ने ही रजनीकांत को एक्टिंग का कोर्स करने के पैसे दिए ताकी वह अपना करियर बना सकें. लेकिन जब वह वापस लौटे तो निम्मी उन्हें कभी नहीं मिली.

परिवार के खिलाफ जाकर की एक्टिंग

रजनीकांत एक्टिंग सीखना चाहते थे लेकिन परिवार के लोग इसके खिलाफ थे. हालांकि रजनीकांत के अंदर एक्टिंग का कीड़ा उस वक्त जाग चुका था जब वो रामकृष्ण मठ में पढ़ाई के दौरान वेद-पुराण के नाटकों में एक्टिंग करते थे. इसके बाद रजनीकांत ने मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट से एक्टिंग सीखना शुर कर दिया. यहां एक नाटक में उन्होंने दुर्योधन का रोल प्ले किया था, जिसे देखकर डायरेक्टर के बालाचंद्रन काफी प्रभावित हुए.

इन फिल्मों में किया काम 

एक्टर ने कमल हासन के साथ पहली फिल्म अपूर्व रशंगल में काम करने का मौका मिला. हालांकि रोल काफी छोटा था. इसके बाद फिल्म भैरवी से उन्हें सफलता मिली. जिसके बाद उन्होंने कई फिल्में दीं. रजनीकांत की सुपरहिट फिल्मों मे बाशा, पदयप्पा, अरुणाचलम, थलपति, मुथु शामिल हैं. रजनीकांत ने 68 साल की उम्र में शिवाजी- द बॉस, रोबोट और कबाली जैसी हिट फिल्में की हैं. 

ये भी पढ़ें- मंडप में ही बेकाबू हुए आलिया और उनके पति, इन कपल्स ने भी शादी होते ही खो दिया अपना कंट्रोल

Entertainment News in Hindi latest-news एंटरटेनमेंट न्यूज Rajinikanth birthday Rajinikanth birthday wish south cinema Rajnikant Birthday Rajinikanth Birthday special
      
Advertisment