राजकुमार राव ने पत्नी पत्रलेखा के बर्थडे पर शेयर की फोटो, लोग कर रहे समांथा रुथ प्रभु से कंपेयर

Rajkummar Rao Post on Patralekha Birthday: राजकुमार राव ने पत्नी पत्रलेखा के बर्थडे पर पोस्ट शेयर किया है. यूजर्स फोटो देख उन्हें समांथा रुथ प्रभु से कंपेयर करने लग गए है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
patralekha

Image Source- Instagram

Rajkummar Rao Post on Patralekha Birthday: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की पत्नी और एक्ट्रेस पत्रलेखा 20 फरवरी को अपना 35वां जन्मदिन (Patralekha Birthday) मना रही हैं. ऐसे में राजकुमार ने अपनी लेडी लव के लिए एक रोमांटिक पोस्ट शेयर किया है. एक्टर ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर पत्नी को विश किया और जमकर प्यार लुटाया है. हालांकि उनका पोस्ट देख यूजर्स पत्रलेखा को एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) से कंपेयर करने लग गए है. चलिए जानते हैं कौन क्या कह रहा है. 

Advertisment

राजकुमार राव ने शेयर किया पोस्ट

पत्नी पत्रलेखा के बर्थडे पर राजकुमार राव ने दो तस्वरें शेयर की है. जिनमें से एक पत्रलेखा की सिंगल फोटो है, जिसमें वो ब्लू कलर की साड़ी पहने नजर आ रही है. इसके साथ हसीना ने ऑफ शॉल्डर ब्लाउज कैरी किया है. वहीं, दूसरी फोटो में  राजकुमार पत्रलेखा के  साथ पोज देते नजर आ रहे हैं.

इस फोटो में दोनों चैक ब्लैजर पहने दिखें. इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्टर ने पत्नी पर प्यार लुटाया है और कैप्शन में लिखा- 'हैप्पी बर्थडे माई लव पत्रलेखा, आई लव यूं.' इसी के साथ एक्टर ने रेड हार्ट वाली इमोजी भी शेयर की है.

लोग कर रहे समांथा से कंपेयर

patralekhaa

राजकुमार राव के पोस्ट पर अब यूजर कमेंट कर रहे हैं. एक तरफ जहां लोग पत्रलेखा को बर्थडे विश कर रहे हैं और दोनों की जोड़ी को पसंद कर रहे हैं तो वहीं, कुछ लोग उनके लुक पर रिएक्शन दे रहे हैं. लोगों को पत्रलेखा समांथा (Samantha Ruth Prabhu) जैसी लग रही है. एक यूजर ने लिखा- 'ये समांथा जैसी क्यों लग रही है.' दूसरे यूजर ने भी इस बात पर हामी भरते हुए कहा कि 'हां भाई मुझे भी समांथा लग रही है.' तीसरे ने तो ये कह दिया कि पत्रलेखा नागा चैतन्य की एक्स वाइस समांथा की तरह लग रही हैं. 

ये भी पढ़ें- YRKKH Spoiler: विद्या या शिवानी, किसे चुनेगा पौद्दार परिवार, शो में आएगा ट्विस्ट

Samantha Ruth Prabhu patralekha latest news in Hindi patralekhaa photo Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Rajkummar Rao
      
Advertisment