'मुझे ये पसंद नहीं, मुझे छोटा फील होता है', राजकुमार राव की पत्नी कहलाने पर पत्रलेखा ने कही ये बात

Patralekha On Rajkummar Rao Wife: हाल ही में एक्ट्रेस पत्रलेखा ने एक स्टार की पत्नी होने पर चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कहा, 'मुझे छोटा फील होता है'.

Patralekha On Rajkummar Rao Wife: हाल ही में एक्ट्रेस पत्रलेखा ने एक स्टार की पत्नी होने पर चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कहा, 'मुझे छोटा फील होता है'.

author-image
Uma Sharma
New Update
Rajkumar Rao wife Patralekha said I dont like it it makes me feel small on being called actor wife.......

Patralekha On Rajkummar Rao Wife

Patralekha On Rajkummar Rao Wife: एक्ट्रेस पत्रलेखा ने फिल्म ‘फुले’ में बेहतरीन एक्टिंग की है, जिसे लेकर उनकी खूब तारीफ हो रही है. पत्रलेखा इस फिल्म को लेकर खूब चर्चाओं में रही. इसी बीच एक्ट्रेस अब अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में आ गईं हैं. जी हां, पत्रलेखा ने राजकुमार राव की पत्नी होने को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उनकी इन बातों को सुनकर हर कोई हैरान रह गया है. आइए हम आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा?

Advertisment

स्टार की पत्नी बुलाने पर छोटा महसूस करती हैं पत्रलेखा?

आपको बता दें कि इस समय एक्ट्रेस पत्रलेखा चर्चा में आ गईं हैं. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ और एक स्टार की वाइफ होने को लेकर खुलकर बात की है. पत्रलेखा ने कहा कि, 'जब मुझे सिर्फ राजकुमार राव की पत्नी कहकर बुलाया जाता है, तो मुझे सचमुच बहुत बुरा लगता है. ये मुझे पसंद नहीं है. इससे मैं खुद को बहुत छोटा महसूस करती हूं. क्योंकि मेरा भी एक नाम है, मेरा भी खुद का एक अस्तित्व है.'

मुझे खुद के नाम से बुलाया जाए - पत्रलेखा

वहीं इंटरव्यू में बातचीत के दौरान पत्रलेखा ने ये भी कहा कि, 'कई बार तो उन्हें स्क्रिप्ट्स इसलिए ऑफर की जाती है कि ताकि वो राजकुमार राव को भी अपने प्रोजेक्ट में शामिल कर सकें. एक्ट्रेस ने बताया कि स्टार वाइफ होकर अपनी पहचान बनाना मुश्किल है. उन्होंने मीडिया से ये रिकवेस्ट भी की है कि उन्हें राजकुमार राव की पत्नी नहीं बल्कि उनके खुद के नाम से बुलाया जाए'.

ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इस सिंगर ने खाई कसम, बोले कभी नहीं जाउंगा तुर्की और अजरबैजान

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Rajkummar Rao latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Patralekhaa patralekha Rajkummar Rao Patralekhaa wedding Rajkummar Rao And Patralekha Patralekhaa On Rajkummar Rao Wife
      
Advertisment