Rajinikanth Daughters Divorce: साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक में अपना लोहा मनवाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत की लंबी फैन फॉलोइंग है. एक्टर ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी है और साउथ में तो उनके फैंस उन्हें भगवान तक मानते हैं. एक्टर 73 साल के हो गए हैं और एक्टिंग मे आज भी एक्टिव है. हालांकि रजनीकांत ने अपनी पर्सनल लाइफ में कई मुश्किलों का सामना किया है. एक्टर ने इस उम्र में अपनी दोनों बेटियों का तलाक होते देखा है. हालांकि छोटी बेटी ने दूसरी बार अपना घर बसा लिया है.
बड़ी बेटी ऐश्वर्या का हो गया तलाक
रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या ने तमिल एक्ट धनुष (Dhanush) से साल 2004 में शादी की थी. उस समय ऐश्वर्या (Aishwarya 21 और धनुष 23 साल के थे. दोनों के 2 बच्चे भी है. वहीं शादी के 20 साल बाद इस कपल ने एक दूसरे से तलाक ले लिया. 2 साल पहले इस कपल ने एक दूसरे से अलग होने की खबर सुनाई थी. धनुष ने एक्स के पोस्ट में लिखा था, 'दोस्त, प्रेमी और पेरेंट्स, ये 18 सालों की यात्रा शानदार रही. लेकिन आज समय आ गया है कि हम अलग-अलग रास्ते अख्तियार करें. वहीं, अब 27 नवंबर, 2024 को चेन्नई फैमिली कोर्ट ने इस तलाक को मंजूरी दे दी.
छोटी बेटी ने तलाक के बाद की शादी
एक तरफ रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या ने तलाक ले लिया है. वहीं इससे पहले उनकी छोटी बेटी का भी तलाक हो चुका है. सौंदर्या ने साल 2010 में उद्योगपति अश्विन रामकुमार से शादी की थी, दोनों का एक बेटा भी है. लेकिनम साल 2016 में उन्होंने तलाक के लिए अर्जी दायर की और शादी के 7 साल बाद 2017 में तलाक ले लिया. सौंदर्या का कहना था कि इस शादी में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, क्योंकि दोनों की लाइफस्टाइल काफी अलग थी. हालांकि सौंदर्या को एक बार फिर उनका हमसफर मिल गया. साल 2019 में उन्होंने द्योगपति विशगन वनांगामुडी से दूसरी शादी रचाई। यह शादी चेन्नई के ‘द लीला पैलेस’ होटल में हुई था.
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय को आधी रात में मिला पतिदेव का साथ, अभिषेक बच्चन ने किया कुछ ऐसा हो गई सबकी बोलती बंद