/newsnation/media/media_files/2025/05/07/hKoO2l9SS8lTfKAMt8GE.jpg)
Rajnikanth Movie Coolie
Rajinikanth Movie Coolie New Promo: सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म कुली का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैंस की एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ने के लिए मेकर्स ने इसका नया प्रोमो जारी कर दिया है. साथ ही फिल्म का काउंटडाउन भी शुरू हो गया है. फिल्म के नए प्रोमो में रजनीकांत का दमदार लुक देखने को मिल रहा है. रजनीकांत के अलावा इसमें नागार्जुन अक्किनेनी, उपेंद्र राव, सौबिन शाहिर और सत्यराज की झलक भी देखने को मिली. चलिए जानते हैं फिल्म से जुड़ा अपडेट.
बेहद खास है कुली का प्रोमो
Arangam Adhirattume, Whistle Parakkattume!🔥💥 #CoolieIn100Days ⏳#Coolie worldwide from August 14th 😎@rajinikanth@Dir_Lokesh@anirudhofficial@iamnagarjuna@nimmaupendra#SathyaRaj#SoubinShahir@shrutihaasan@hegdepooja@anbariv@girishganges@philoedit@ArtSathees… pic.twitter.com/M8tqGkNIrJ
— Sun Pictures (@sunpictures) May 6, 2025
सन पिक्चर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर फिल्म का नया प्रोमो शेयर किया है. इसी के साथ कैप्शन में लिखा गया- 'अरंगम अधिरट्टुमे, व्हिसल परक्कट्टुमे! #CoolieIn100Days #Coolie 14 अगस्त से वर्ल्डवाइड.' प्रोमो की बात करें तो रजनीकांत की सीटी ने वीडियो को धमाकेदार बना दिया. साथ ही अनिरुद्ध रविचंदर का बैकग्राउंड म्यूजिक भी सुनने को मिल रहा है. इसके साथ ही अन्य कलाकारों की झलक भी देखने को मिली है. यूजर्स वीडियो को देखने के बाद अपनी एक्साइटमेंट रोक नहीं पा रहे हैं. एक ने कमेंट में लिखा- 'मास ओवरलोड!' और कोलिवुड की पहली 1000 करोड़ वाली फिल्म!' यह प्रोमो कूली की हाई-ऑक्टेन एक्शन की झलक देता है.
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म कुली की कहानी की बात करें तो फिल्म में रजनीकांत ‘देवा’ नाम का किरदार निभा रहे हैं, जिसका किरदार ग्रे शेड्स में होगा. फिल्म की कहानी गोल्ड स्मगलिंग पर बेस्ड होनी वाली है. फिल्म में श्रुति हासन, रेबा मोनिका जॉन और पूजा हेगड़े का स्पेशल डांस नंबर भी देखने को मिलेगा. इसी के साथ फिल्म में बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान का कैमियो भी बताया जा रहा है, जो फैंस के लिए सरप्राइज होने वाला है. हालांकि इसे लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. फिल्म का म्यूजिक और सिनेमैटोग्राफी भी काफी काफी शानदार होने वाली है.
ये भी पढ़ें- 'धर्म पूछकर गोली मारी, अब कीमत चुकाओगे', 'ऑपरेशन सिंदूर' पर टीवी सेलेब्स ने लगाए 'जय हिंद' के नारे