राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका की खूबसूरती के दीवाने हुए नेटिजन्स, बिना मेकअप भी लूट ली लाइमलाइट

Naomika Saran Viral video: राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका सरन एक बार फिर अपने एक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इस वीडियो में काका की नातिन अपने सिंपल लुक से हर किसी का दिल जीत रही हैं.

Naomika Saran Viral video: राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका सरन एक बार फिर अपने एक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इस वीडियो में काका की नातिन अपने सिंपल लुक से हर किसी का दिल जीत रही हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update

Naomika Saran Viral video: दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता राजेश खन्ना की नातिन और रिंकी खन्ना की बेटी नाओमिका सरन चर्चा में हैं. हाल ही में उन्हें मुंबई में स्पाॅट किया गया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में  नाओमिका अपने नो मेकअप लुक से हर किसी का दिल जीत रही हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि नाओमिका जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. हालांकि इस बारे में उनकी तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है. फिलहाल  नाओमिका का हालिया स्पाॅटेड वीडियो चर्चा में है. आप भी देखिए नाओमिका का ये वायरल वीडियो...

Entertainment News in Hindi Viral Video Bollywood News in Hindi latest entertainment news Rajesh Khanna naomika saran
Advertisment