राजेश खन्ना ने अमिताभ बच्चन के लिए कह दिए थे ‘अपशब्द’, सुनकर भड़क उठी थीं जया बच्चन, गुस्से में काका को दी थी ऐसी बददुआ

Rajesh Khanna: राजेश खन्ना एक समय पर अमिताभ बच्चन की सक्सेस से इतना चिढ़ने लगे थे कि एक या दो बार नहीं, बल्कि कई दफा उन्होंने बिग बी को लेकर अपशब्द कमेंट्स किए थे.

Rajesh Khanna: राजेश खन्ना एक समय पर अमिताभ बच्चन की सक्सेस से इतना चिढ़ने लगे थे कि एक या दो बार नहीं, बल्कि कई दफा उन्होंने बिग बी को लेकर अपशब्द कमेंट्स किए थे.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
amitabh jaya

Amitabh Bachchan-Rajesh Khanna-Jaya Bachchan

Rajesh Khanna: बॉलीवुड के काका यानि कि राजेश खन्ना और उनकी स्टारडम से जुड़े कई किस्से मशहूर हैं. इन्हीं किस्सों में से एक किस्सा वो है जब राजेश खन्ना को जया बच्चन (Jaya Bachchan) की तीखी डांट का स्वाद चखना पड़ा था. जी हां, एक बार राजेश खन्ना ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को देखकर कुछ ऐसा बोल दिया था जिसके बाद तुनकमिजाज जया बच्चन अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाईं थी, और उन्होने वहीं राजेश खन्ना भला-बुरा कहना शुरू कर दिया था.

Advertisment

अमिताभ से क्या जलते थे राजेश खन्ना

दरअसल, ये किस्सा है 1972 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘बावर्ची’ की शूटिंग के दौरान का. इस फिल्म में राजेश खन्ना के साथ जया बच्चन लीड रोल में थीं. वहीं अमिताभ बच्चन फिल्म में सिर्फ नरेटर की भुमिका प्ले कर रहे थे. हालांकि इससे पहले अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना फिल्म ‘आनंद’ में साथ काम कर चुके थे. उस दौरान न्यूकमर अमिताभ को ‘आनंद’ फ़िल्म में सुपरस्टार राजेश खन्ना के बराबर का रोल मिला था. ऐसे में ये देखकर काका फ़िल्म के डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी से खिन्न हो गए थे लेकिन तब उन्होने कुछ नहीं कहा था. इसके बाद जब फिल्म रिलीज़ हुई तो राजेश खन्ना के बराबरी की तारीफ़ न्यूकमर अमिताभ बच्चन के हिस्से में भी आई थीं. कहते हैं कि अमिताभ बच्चन को मिली उन तारीफों से ही राजेश खन्ना को जलन होने लगी थी. सुपरस्टार राजेश खन्ना अमिताभ को अपनी स्टारडम का लिए खतरा समझने लगे थे.

राजेश खन्ना ने अमिताभ को कहे अपशब्द

यही वजह थी की जब ऋषिकेश मुखर्जी ने ‘बावर्ची’ में नरेटर के रोल के लिए अमिताभ को साइन किया तो काका को ये बात पसंद नहीं आई. राजेश खन्ना के मुताबिक इस छोटे से रोल के लिए अमिताभ को साइन करने की जरुरत ही नहीं थी और यही वजह थी कि जब भी अमिताभ फिल्म के सेट पर जया बच्चन को लेने आते तो राजेश खन्ना अमिताभ को बुरी तरह से इग्नोर कर देते थे. तब जया बच्चन भी एक स्टार थीं, और वो राजेश खन्ना के इस इग्नोर गेम और उनके इरादों को अच्छे से भांप चुकी थीं. एक दिन जब अमिताभ हमेशा की तरह जया बच्चन को लेने आए तब राजेश खन्ना ने अमिताभ को देख कुछ अपशब्द कह दिए. जिन्हें अमिताभ ने तो नहीं सुना लेकिन जया के कान में ये शब्द ज़रुर पड़ गए. अब अपने पति के लिए अपशब्द सुनकर भला जया बच्चन चुप कैसे रह सकती थीं. 

राजेश खन्ना पर भड़कीं जया बच्चन

राजेश खन्ना के मुंह से अमिताभ के लिए बुरे शब्द सुनते ही जया बुरी उनपर बुरी तरह से भड़क गईं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजेश खन्ना ने उस दिन अमिताभ को देखते ही ‘आ गया मनहूस’ शब्द कहे थे. हांलाकि इन शब्दों की किसी ने पुष्टि नहीं की. लेकिन जया उस दिन राजेश खन्ना पर ऐसा भड़की थीं कि उन्हें हकीकत का आइना दिखान से पीछे नहीं हटी थीं. जया ने राजेश खन्ना को कहा था ‘देखना एक दिन ये आदमी कितना बड़ा स्टार होगा और जो आदमी खुद को खुदा समझता है, वो कहीं का नहीं रहेगा.’ और कही न कही  हुआ भी वही. आगे चलकर राजेश खन्ना के स्टारडम की चमक एंग्रीयंग मैन अमिताभ बच्चन की सफलता के आगे फीकी पड़ गई. देखते ही देखते राजेश खन्ना पूरी तरह से साइडलाइन होते चले गए और अमिताभ पर्दे पर छा गए. उनकी चमक आज भी बरकरार है.

ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय के कदमों में गिरे थे आमिर खान, फिल्मों में कभी नहीं मिला साथ, तो ऐसे रोमांस करते आए नजर

40-50 की उम्र पार कर चुके बॉलीवुड के ये दस कुंवारे स्टार्स हैं हैप्पिली सिंगल, कुछ ने प्यार करने के बाद भी नहीं बसाया घर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Amitabh Bachchan latest entertainment news latest news in Hindi Jaya Bachchan Rajesh Khanna मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment