Khatron Ke Khiladi: रोहित शेट्टी का पॉपुलर स्टंट-रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 15 जल्द ही टीवी पर धमाकेदार वापसी करने जा रहा है. शो के लिए कई फेमस कंटेस्टेंट्स को अप्रोच किया जा रहा है, और रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार मेकर्स की नजर बिग बॉस के एक्स-कंटेस्टेंट्स हैं पर है जिसमें अब हरियाणा की शकीरा गोरी नागोरी का भी नाम शामिल हो गया है.
मेकर्स ने किया गोरी नागोरी को अप्रोच
रिपोर्ट्स के मुताबिक, खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन के लिए गोरी नागोरी को अप्रोच किया गया जो हरियाणा और राजस्थान की बहुत फेमस डांसर है. हालांकि, गोरी नागोरी या शो के मेकर्स ने इससे रिलेटेड कोई अनाउंसमेंट फिलहाल अभी तक तो नहीं किया है पर उम्मीद की जा सकती है कि शायद गोरी इस साल खतरनाक स्टंट्स को अंजाम देते हुए नजर आ सकती हैं.
शो में बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स का जमावड़ा
अभी हाल ही में शो के कंटेस्टेंट्स की एक लिस्ट वायरल हुई है जिसके अनुसार शो में अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव, मनीषा रानी, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा और चुम दरांग जैसे कई नाम शामिल है जिससे ये साफ मालूम पड़ता है कि गोरी नागोरी की एंट्री भी इस शो में कन्फर्म है. हालाँकि शो के अलावा अगर गोरी नागोरी के डांस की बात की तो वो अच्छे-अच्छे सूरमाओं को पानी पीला सकती हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या राजस्थान की शकीरा वाकई खतरों से खेलने के लिए तैयार हैं या नहीं.
गोरी नागोरी के बारे में और
गोरी नागौरी का असली नाम तस्लीमा बानो है जिनका जन्म 11 जून 1990 को राजस्थान के नागौर जिले के मेड़ता शहर में हुआ था जहाँ से उन्होंने अपनी स्टडीज भी पूरी की थी. साल 2020 में राजस्थानी सांग गोरी नाचे नागौरी नाचे से उन्होंने लोकप्रियता हासिल की थी. 8 मई 2021 को गोरी नागोरी का एक डांस सॉन्ग घाघरो रिलीज हुआ था, जिसने 16 मिलियन से ज्यादा व्यूज का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. रिपोर्ट्स के अनुसार गोरी नागोरी की नेट वर्थ 1 करोड़ से दो करोड़ के आस पास बताई जाती है.