'मेरी एक किडनी आपके नाम', प्रेमानंद महाराज के सामने ये बात कहने पर ट्रोल हुए राज कुंद्रा, अब हेटर्स को दिया करारा जवाब

Raj Kundra Trolled: महाराज प्रेमानंद के सामने कही एक बात को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा काफी ट्रोल हो रहे हैं, जिसपर अब राज ने चुप्पी तोड़ी.

Raj Kundra Trolled: महाराज प्रेमानंद के सामने कही एक बात को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा काफी ट्रोल हो रहे हैं, जिसपर अब राज ने चुप्पी तोड़ी.

author-image
Uma Sharma
New Update
Raj Kundra got trolled for kidneys donating statement front of Premanand Maharaj now he gave befitti

Raj Kundra On Trollers

Raj Kundra On Trollers: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ वृंदावन पहुंचीं, जहां उन्होंने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान राज कुंद्रा ने एक भावुक बयान देते हुए महाराज को अपनी एक किडनी देने की इच्छा जताई. हालांकि, सोशल मीडिया पर इस बयान को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. वहीं इसे कई लोगों ने 'पीआर स्टंट' बताया. ऐसे में अब राज कुंद्रा ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. चलिए हम आपको बताते हैं आखिर उन्होंने इस पर क्या कुछ कहा? 

ट्रोलर्स को राज कुंद्रा ने दिया करारा जवाब

Advertisment

राज कुंद्रा ने अब इन आलोचनाओं का जवाब देते हुए अपने एक्स और इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की. उन्होंने लिखा, 'हम कितनी अजीब दुनिया में जी रहे हैं, जहां अगर कोई इंसान किसी दूसरे की जान बचाने के लिए अपने शरीर का एक हिस्सा देना चाहता है, तो उसे पीआर स्टंट कहा जाता है. अगर मानवता एक रणनीति है, तो काश हर कोई इसे अपनाए. मैं लोगों द्वारा लगाए गए लेबल को अपनी पहचान नहीं बनने दूंगा.'

dr6rs

'कम आलोचना करो और ज्यादा प्यार फैलाओ'

राज ने आगे लिखा, 'मेरा अतीत मेरे वर्तमान को रद्द नहीं कर सकता. मेरे इरादे तुम्हारी निंदक प्रवृत्ति से मेल नहीं खाते. कम आलोचना करो और ज्यादा प्यार फैलाओ... क्या पता तुम किसी की जान बचा लो. राधे-राधे.' वहीं उनकी इस पोस्ट पर भी सोशल मीडिया यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग उनके इस कदम की सराहना कर रहे हैं, तो कुछ अब भी उन्हें ट्रोल करने से बाज नहीं आ रहे.

महाराज को किडनी देने की पेशकश

गौरतलब है कि संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम में राज कुंद्रा ने भावुक होते हुए कहा था, 'मैं पिछले दो साल से आपको फॉलो कर रहा हूं. आप हम सबके लिए प्रेरणा हैं. मैं आपकी तकलीफ जानता हूं, और अगर मैं किसी भी तरह आपके काम आ सकूं, तो मेरी एक किडनी आपके नाम.'

ये भी पढ़ें: Krishna Janmashtami 2025: शिल्पा शेट्टी से लेकर हेमा मालिनी तक, बांसुरीवाले कान्हा के परम भक्त हैं ये स्टार्स

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें shilpa shetty Raj Kundra Shilpa Shetty raj kundra controversy Premananda Maharaj Raj Kundra On Trollers
Advertisment