Kapoor Family Met PM Modi: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के शोमैन राज कपूर के जन्मदिन की 100वीं सालगिरह पर पूरा कपूर खानदान बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचा था.जिनमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर, सैफ अली खान, नीतू कपूर, करिश्मा कपूर और कई परिवार के कई लोग शामिल थे. इस दौरान कपूर फैमिली ने PM मोदी को महोत्सव का न्योता देने के साथ-साथ उनके साथ खूब सारी बातें भी.
सैफ-रणबीर ने की ये बातचीत
अब पीएम से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इसी बीच हाल ही में इस मुलाकात का वीडियो सामने आया है, जिसे पीएमओ ने जारी किया है. इस वीडियो में कपूर परिवार के लोग पीएम मोदी से बात करते नजर आ रहे हैं. इस बैठक में सभी ने बारी-बारी से पीएम मोदी से बात की. सैफ ने उनके काम की तारीफ की तो रणबीर उन्हें ये बताते नजर आए कि लगभग एक हफ्ते से सब पीएम से मिलने को लेकर नर्वस हो रहे थे और ये सोच रहे थे कि कैसे-क्या बात करेंगे.
रीमा को पीएम मोदी ने कह दी ये बात
इसके अलावा पीएम मोदी करीना, आलिया और नीतू कपूर से भी बातचीत करते नजर आए. वहीं राज कपूर की बहन रीमा कपूर ने भी पीएम से अपनी बात कहती हैं. हालांकि रीमा उनसे बात करते हुए अटक जाती हैं. वो अटकते हुए हुए बोलती हैं- आदरणीय प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी...ऐसे में उनके इतना कहते ही पीएम मोदी एकदम डायरेक्टर वाले अंदाज में उन्हें 'कट' बोल देते हैं. इस पर रीमा शर्मा जाती हैं. तो वहीं वहा मौजूद बाकी सदस्य जोर-जोर से हंसने लगते हैं.
रीमा ने गाया पिता की फिल्म का गाना
इसके बाद रीमा आगे कहती हैं- इतने कीमती वक्त में आपने सबको आमंत्रित किया, राज कपूर के 100वीं बर्थडे के अवसर पर. हम आपका शुक्रिया अदा करते हैं, और पापा के पिक्चर के गाने की दो लाइन याद आ गई, मैं ना रहूंगी तुम ना रहोगे, लेकिन रहेंगी निशानियां. आपने इतना सम्मान प्यार दिया है, आज के दिन को सारा भारत देखेगा.पीएम मोदी से कपूर्स की मुलाकात की तस्वीरें और वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
ये भी पढ़ें- PM से Alia Bhatt ने पूछा लिया ये सवाल, मोदी के जवाब ने जीत लिया सबका दिल