Raha Birthday: दो साल की हुई रणबीर-आलिया की बेटी राहा, सामने आईं क्यूट PICS

राहा कपूर के जन्मदिन पर कपूर फैमिली ने बच्ची की अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं. आज 6 नवंबर को राहा पूरे 2 साल की हो गई है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Raha Birthday

Raha Birthday: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर का आज जन्मदिन है. राहा 6 नवंबर, 2024 को दो साल की हो गई हैं. ऐसा लगता है जैसे कल ही की बात हो. राहा सोशल मीडिया पर सबसे पॉपुलर स्टार किड हैं. वह अपनी क्यूटनेस से हमारा दिल जीत रही है. सोशल मीडिया पर कपूर फैमिली ने राहा की प्यारी-प्यारी फोटो शेयर करके उसे जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. खासतौर पर दादी नीतू कपूर ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें राहा कमाल की क्यूट लग रही है. बेबी राहा अपने मॉम-डैड रणबीर और आलिया के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- Ramayana: हो गई रणबीर कपूर-साई पल्लवी की रामायण की घोषणा...बनेगी राम-सीता की जोड़ी, देखें पहला पोस्टर

नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोती राहा को खास जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने एक हैप्पी फैमिली फोटो शेयर किया जिसमें आलिया पति रणबीर की तरफ प्यार भरी निगाहों से देख रही हैं, जबकि रणबीर अपनी बेटी को चूम रहे हैंय यह सचमुच दिल को छू लेने वाला पल है. फोटो के साथ जाजी ने लिखा, "हमारे प्यार का बर्थडे है. भगवान इसे आशीर्वाद दे."

नीतू कपूर के अलावा राहा के लिए इस स्पेशल डे पर उनकी बुआ रिद्धिमा कपूर साहनी ने दिल से शुभकामनाएं दी हैं. रिद्धिमा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नन्ही राहा की एक अनदेखी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनकी बहन समारा साहनी छोटी सिस्टर को किस कर रही हैं. नीली आंखों वाली राहा हैरान है. रिद्धिमा कपूर साहनी कैप्शन में लिखा है, "हैप्पी हैप्पी बर्थडे, क्यूटी पाई...हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं."

raha

सोशल मीडिया पर बहुत से रणबीर और आलिया के फैंस ने भी राहा के दूसरे जन्मदिन के लिए खूब पोस्ट शेयर की हैं. हालांकि, अभी आलिया भट्ट का पोस्ट आना बाकी है. 

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आज ही के दिन 6 नवंबर 2022 को पेरेंट्स बने थे. दोनों ने क्रिसमस के दिन अपनी बेटी का चेहरा दुनिया को दिखाया था. सोशल मीडिया पर राहा की तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं. रणबीर और आलिया फिलहाल अपने-अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. आलिया अल्फा की शूटिंग कर रही हैं तो रणबीर भी अपकमिंग फिल्म 'एनिमल पार्क' और 'रामायण' में बिजी हैं. 

raha Raha Birthday daughter Raha Birthday actor ranbir kapoor Neetu Kapoor Aalia Bhatt Alia Bhatt Ranbir Kapoor
      
Advertisment