Advertisment

सलमान के फार्महाउस और शाहरुख की पार्टी में क्या होता है? Raghav Juyal ने किया खुलासा

राघव जुयाल ने हाल ही में सलमान खान के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया. इसके अलावा शाहरुख खान की बर्थडे पार्टी अटेंड करने पर भी खुलासा किया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Raghav Juyal

Raghav Juyal, Salman Khan, Shahrukh Khan

Advertisment

Raghav Juyal on Salman-Shahrukh Khan: एक्टर,डांसर और टीवी जगत का नामी चेहरा राघव जुयाल इन दिनों अपनी एक्शन फिल्म 'किल' (Kill) को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म में उनकी खतरनाक एक्टिंग को काफी पसंद किया गया. वहीं अब एक्टर की नई वेब सीरीज ग्यारह-ग्यारह (Gyaarah Gyaarah) भी रिलीज हो गई है. ऐसे में हाल ही में दिए इंटरव्यू में राघव ने अपनी सफलता का श्रेय पिछली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को दिया. इस फिल्म में वह सलमान खान के साथ नजर आए थे. उन्होंने सलमान के साथ काम करने और शाहरुख को लेकर भी बात की. 

बड़े भाई की तरह हैं सलमान खान 

राघव ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे (Humans of Bombay) को दिए इंटरव्यू में सलमान खान (Salman Khan) के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया. राघव ने कहा- 'मैं दो दिन उनके फार्महाउस में रहा था. हमें मस्ती करते देखकर वो काफी खुश होते थे. वो बहुत अच्छे इंसान हैं. उनकी खास आदत है सबके साथ बैठकर खाना खाने की, खासकर जब कोई त्योहार - या दावत होती है. सभी एक्टर्स टेंट में उनके साथ बैठकर खाना खाते थे. उनके साथ घर जैसा महसूस होता है. मुझे कई बार उनसे डांट भी पड़ी है. लेकिन उनकी डांट किसी पिता या बड़े भाई जैसी होती है.'

सलमान भाई मेरे लिए बहुत लकी हैं- राघव

राघव ने आगे कहा- 'मैं हंसा भी और रोया भी, लेकिन मैंने जिंदगी को एक्सपीरियंस किया. ईमानदारी से कहूं तो वो फिल्म (किसी का भाई किसी की जान) मेरे लिए बहुत लकी रही है, क्योंकि उसके बाद मेरे बाकी सारे प्रोजेक्ट्स भी रिलीज हो गए. सलमान भाई मेरे लिए बहुत लकी हैं. मैं उनसे बहुत कनेक्टेड फील करता हूं.' वहीं शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बर्थडे पार्टी अटेंड करने पर राघव ने कहा- 'हमने सुना है कि जब शाहरुख खान की पार्टी से कोई जाता है तो वो उसे कार तक छोड़ने जाते हैं. मेरा भी ये सपना था कि और वो हुआ भी. हमने उनकी पार्टी अटेंड की और बहुत एन्जॉय किया था. वो बहुत स्पेशल फील कराते हैं. आपको भी लगने लगता है कि आप शाहरुख खान हो. उन्होंने सुबह 6 बजे तक हमारे साथ डांस किया, वो मेरी लाइफ का स्पेशल मोमेंट था.' 

ये भी पढ़ें- Independence Day 2024: 15 अगस्त को देखें देशभक्ति के जज्बे से भरी ये वेब सीरीज, OTT पर है मौजूद

Raghav Juyal film kill Raghav Juyal News Salman Khan shahrukh khan Raghav Juyal
Advertisment
Advertisment
Advertisment