मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात
MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा
पुरी वैश्विक अध्यात्म और स्वास्थ्य गंतव्य के रूप में उभरने के लिए तैयार : मुकेश महालिंग
सफाई कर्मियों का परिश्रम ही स्वच्छ उत्तर प्रदेश की पहचान: एके शर्मा
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री साहा ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर दो पुरस्कारों की घोषणा की
Rajasthan Road Accident: ट्रैक्टर का टायर बदल रहे थे दो किसान. अचानक तेज रफ्तार कार ने कुचला, मौके पर मौत

Pushpa 2 Trailer: हेलिकॉप्टर से एंट्री और गोलियों की बौछार... इंटरनेशनल बना पुष्पाराज, धमाकेदार है ट्रेलर

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द रूल' का ट्रेलर आज पटना के गांधी मैदान में लॉन्च हो चुका है. 2 मिनट और 44 सेकंड लंबे इस ट्रेलर में पुष्पाराज इंटरनेशनल स्मगलर बनकर लौट रहा है.

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द रूल' का ट्रेलर आज पटना के गांधी मैदान में लॉन्च हो चुका है. 2 मिनट और 44 सेकंड लंबे इस ट्रेलर में पुष्पाराज इंटरनेशनल स्मगलर बनकर लौट रहा है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Pushpa 2 trailer out

Pushpa 2 Trailer Out: साउथ की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा: द रूल' (Pushpa: The Rule) ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के दूसरे भाग में सुपरस्टार अल्लू अर्जुन एक बार फिर पुष्पाराज बनकर लौट आए हैं. मेकर्स ने पुष्पा 2 का ट्रेलर पटना के गांधी मैदान में लॉन्च किया है. यह 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 44 सेकंड का है जिसमें हमें पुष्पाराज के अलग-अलग अवतार देखने को मिले हैं. वह देसी गैंगस्टर के रूप में मार-काट मचाते नजर आ रहे हैं. दमदार डायलॉग और जबरदस्त कहानी के साथ पुष्पा 2 शानदार मास एंटरटेनर लग रही है.

Advertisment

पुष्पा 2 में हमें कर्नाटक में लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी करने वाले पुष्पाराज की कहानी देखने को मिलेगी. पुष्पाराज एक देसी गैंगस्टर था जिस रोल को अल्लू अर्जुन निभा रहे हैं. फिल्म के दूसरे भाग में पुष्पा अब शंहशाह बन चुका है. वह अब मामूली लाल गाड़ी नहीं बल्कि हेलिकॉप्टर से एंट्री करता है. फिल्म में डायलॉग है पुष्पा एक नाम नहीं है...पुष्पा मतलब ब्रांड..दमदार डायलॉग और शानदार स्क्रीनप्ले के साथ फिल्म एक कंप्लीट मास एंटरटेनर है. पुष्पा अब इंटरनेशनल डीलर बन चुका है जो इस बार बड़े लेवल पर लाल चंदन की स्मगलिंग कर रहा है. फिल्म धुआंदार मारकाट, गोलियों की बौछार और सस्पेंस से भरी हुई है.

 

ट्रेलर में हमें पुष्पाराज और उसकी पत्नी श्रीवल्ली की रोमांटिक केमिस्ट्री भी देखने को मिलती है. श्रीवल्ली के रोल में रश्मिका मंदाना एक मैरिड वुमेन का किरदार शानदार तरीके से निभा रही हैं. ट्रेलर में एक झलक हमें श्रीलीला के आइटम नंबर की भी देखने को मिलती हैं. वहीं पुलिस अफसर के किरदार में फहद फासिल स्क्रीन पर आते ही छा जाते हैं. वह इस बार अपनी कॉमिक टाइम और मजेदार भोजपुरी डायलॉग से फिल्म का मजा दोगुना कर देंगे. 

फायर नहीं वाइल्ड फायर है पुष्पा
फिल्म में पुष्पा का गेम अब इंटरनेशनल हो चुका है. वह भारत में पॉलिटिशियन की नाक में दम कर रहा है. साथ ही वह अब अपने आप को फायर नहीं बल्कि वाइल्ड फायर बताता है. फिल्म में पुष्पा अपनी कमाई का एक रुपया भी नहीं छोड़ता है. पुष्पा का उसूल करेना का वसूल...ऐसे डायलॉग के साथ ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देता है. 

ट्विटर पर छा गए अल्लू अर्जुन
'पुष्पा 2' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद अल्लू अर्जुन ट्विटर पर छा गए हैं. ट्विटर पर #Pushpa2Trailer और #AlluArjun का नाम ट्रेंड कर रहे हैं. फिल्म अगले महीने 5 दिसंबर को रिलीज सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

Allu Arjun Rashmika Mandanna Patna pushparaj actress Rashmika Mandanna अल्लू अर्जुन Allu Arjun In Patna fahad fasil
      
Advertisment