/newsnation/media/media_files/2024/12/05/kwFcfkCxBQ1eKqy11bVp.jpg)
Pushpa 2: The Rule OTT Release
Pushpa 2: The Rule OTT Release: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म की साल 2021 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' के सीक्वल का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हो गया है. 'पुष्पा 2: द रूल' (Pushpa 2: The Rule) आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को देखने के बाद दर्शक अल्लू अर्जुन की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. इस बीच जो सबसे बड़ा सवाल लोगों के मन में आ रहा है वो ये कि 'पुष्पा 2' कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी.
किस OTT पर रिलीज होगी पुष्पा 2?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने पुष्पा 2 के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स इंडिया को बेचे है. नेटफ्लिक्स ने 'पुष्पा 2' के स्ट्रीमिंग राइट्स लगभग 270 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो निर्माताओं ने फिल्म 'पुष्पा 2' को बनाने में लगभग 500 करोड़ रुपये खर्च किए है. वहीं अल्लू अर्जुन को इस फिल्म के लिए 300 करोड़ रुपये की फीस दी गई है. हालांकि मेकर्स ने अभी तक फिल्म 'पुष्पा 2' की ऑफिशियल ओटीटी रिलीज अनाउंस नहीं की है. ना ही इसे लेकर अभी तक कोई डेट सामने आई है.
पुष्पा 2 को मिल रहा गजब का रिस्पॉन्स
'पुष्पा 2: द रूल' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. साल 2021 में आई फिल्म 'पुष्पा: द राइज' को बेहद पसंद किया गया था और इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. वहीं अब फिल्म के दूसरे पार्ट को भी वैसा ही रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म के गाने से लेकर कहानी और सभी कलाकारों की एक्टिंग की तारीफ की जा रही है. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहद फासिल अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं, इसका निर्देशन सुकोमार ने किया है.
ये भी पढ़ें- रश्मिका मंदाना और उनकी छोटी बहन की उम्र का फासला जान हो जाएंगे हैरान, मां-बेटी जैसा है रिश्ता