अल्लू अर्जुन से क्यों डर जाती हैं उनकी 8 साल की बेटी, पिता के पास आने से भी होती है घबराहट

Allu Arjun on Daughter Arha: अल्लू अर्जुन ने अपनी बेटी को लेकर एक बहुत बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी उन्हें देख डर जाती है. क्या है इसके पीछे की वजह चलिए जानते हैं.

Allu Arjun on Daughter Arha: अल्लू अर्जुन ने अपनी बेटी को लेकर एक बहुत बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी उन्हें देख डर जाती है. क्या है इसके पीछे की वजह चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Allu Arha

Allu Arjun Daughter Arha

Allu Arjun on Daughter Arha: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन फिल्म पुष्पा के बाद से ग्लोबल स्टार बन गए हैं. एक्टर को पिछले साल इस फिल्म के नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. वहीं अब 5 दिसंबर को एक्टर की फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) रिलीज होने जा रही है. ऐसे में एक्टर इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी है. एक्टर हमेशा से ही प्राइवेट रहे हैं और अपनी पर्सनल लाइफ का भी ज्यादा जिक्र नहीं करते. लेकिन हाल ही में एक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी को लेकर एक बहुत बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी उन्हें देख डर जाती है. क्या है इसके पीछे की वजह चलिए जानते हैं.

Advertisment

अल्लू से क्यों डरती हैं उनकी बेटी

दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun Viral Video) ने 5 सालों तक पुष्पा और पुष्पा 2 में काम करने के बारे में बात की. एक्टर ने कहा- 'मैं पिछले 5 साल से इस फिल्म को शूट कर रहा है, पुष्पा 1 और 2 को मिलाकर और मुझे पर आप सभी लोग विश्वास करें कि मैं इस फिल्म के खत्म होने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा था, जिससे की मैं फिर से क्लीन शेव हो पाऊं. मेरी बेटी मेरे पास तक नहीं आती है क्योंकि मैं उसे किस भी नहीं कर पाता हूं. मैंने पिछले 3-4 सालों से उसे ढंग से किस भी नहीं किया है और मैं अपनी दाढ़ी को हटाने का इंतजार कर रहा हूं कि जल्दी से ये फिल्म खत्म हो और मैं उसे निकालूं.'

शूटिंग खत्म होते ही शांत हो गए एक्टर

वहीं. वीडियो में अल्लू अर्जुन ने पुष्पा के लिए अपने आखिर दिन के शूट को याद किया. एक्टर ने कहा- 'रश्मिका (Rashmika Mandanna) की शूटिंग एक दिन पहले ही खत्म हो गई थी. वह सेट पर ही रोने लगी, जब मैंने उससे पूछा कि क्या हुआ? तो उसने कहा, 'सर मेरे 7 साल के करियर में 5 साल मैंने ये फिल्म शूट की है तो मैं इमोशनल हो गई हूं. इस पर मैंने कहा कि कोई बात नहीं, हम भी आपको बहुत मिस करेंगे. लेकिन अगले दिन जब मेरा शूट खत्म हुआ तो मैं एकदम चुप हो गया था. मेरा दिल बहुत भारी हो गया था.' बता दें, पुष्पा अल्लू अर्जुन के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है, इसके लिए एक्टर को नेशनल अवॉर्ड भी मिला है.

ये भी पढ़ें- साउथ छोड़िए पूरे बॉलीवुड में राज कर रहें अल्लू अर्जुन, शाहरुख-थलापति विजय को इस मामले में पछाड़ा

Allu Arjun Pushpa 2 Allu Arha Allu Arjun best Actor allu arjun children allu arjun family Allu Arjun age Allu Arjun film Allu Arjun Pushpa 2 Pushpa 2 Actress pushpa 2 advance booking
      
Advertisment