Millind Gaba: पंजाबी सिंगर और बिग बॉस ओटीटी फेम मिलिंद गाबा (Millind Gaba) के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं. सिंगर की पत्नी प्रिया बेनीवाल (Pria Beniwal) प्रेग्नेंट हैं, और सिंगर ने हाल ही में वीडियो शेयर कर फैंस को गुड न्यूज दी है. उन्होंने बेहद ही क्रिएटिव अंदाज में पैरेंट्स बनने की अनाउंसमेंट की है. वहीं अब वीडियो देखने के बाद उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं.
इस अंदाज में दी गुड न्यूज
मिलिंद गाबा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो और उनकी पत्नी प्रिया गाड़ी में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. तभी उनकी पत्नी बैक सीट पर कुछ छूट जाने की तरफ इशारा करती हैं. फिर मिलिंद बेबी सीट को सामने रखते हैं. फिर दोनों हाथ थामकर एक दूसरे को प्यार भरी नजरों से देखते हैं. दोनों के चेहरे पर पैरेंट्स बनने की खुशी साफ झलक रही है. सिंगर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- 'हमारा नन्हा जादू आ रहा है. हमेशा शुक्रगुजार रहेंगे.'
शादी के 3 साल बाद बनेंगे पापा
बता दें, मिलिंद गाबा और प्रिया ने लव मैरिज की थी, दोनों की मुलाकात ऑनलाइन गेम के जरिए हुई थी. वहीं, प्रिया हर्ष बेनीवाल की बहन और मिलिंद ने हर्ष के साथ काम किया था, जिस वजह से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और दोनों मिलने भी लगे. इस बारे में मिलिंद ने खुद बताया था कि डेट करने के चार साल बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. दोनों ने साल 2022 में शादी की और बाद 3 साल बाद इनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है.
ये भी पढ़ें- 'ओवरएक्टिंग के लिए 10 रुपये कट', रैंप पर अचानक रोने लगीं सोनम कपूर, Video देख यूजर्स कर रहे ट्रोल