Puneet Superstar: पुनीत सुपरस्टार को कौन नहीं जनता, वो आए दिन चर्चाओं का हिस्सा बने रहते हैं. जी हां, सोशल मीडिया पर भी अक्सर उनके नए-नए कारनामों की वीडियो वायरल होती रहती है. पुनीत लोगों का मनोरंजन करने के लिए कुछ भी करते रहते हैं. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी पुनीत के इन वीडियोज को काफी पसंद करते हैं. ऐसे में एक बार फिर पुनीत सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने बताया है कि वो किस हीरोइन के साथ काम करना चाहते हैं. आइए आपको भी उस एक्ट्रेस का नाम बताते हैं.
इस हसीना के साथ काम करना चाहते हैं पुनीत
दरअसल, हाल ही में पुनीत सुपरस्टर ने एक मीडिया चैनल से इस बारे में बात की है. ऐसे में जब उनसे ये सवाल किया गया कि अगर उन्हें किसी एक्ट्रेस के साथ काम करने का मौका मिले, तो वो किसके साथ काम करना चाहेंगे? तब इसके जवाब में यूनिट ने कहा कि वो डैनी डेनियल्स (Dani Daniels) के साथ काम करना चाहेंगे. हालांकि इसके आगे पुनीत ने कहा कि उन्हें रोमांस करना पसंद नहीं है और एक्शन और कॉमेडी फिल्में करना पसंद करेंगे.
डैनी डेनियल्स के साथ काम कर सकते हैं पुनीत
यही नहीं, बल्कि पुनीत ने इसके आगे ये भी कहा कि अगर उन्हें डैनी डेनियल्स के साथ काम करने का मौका मिला, तो वो उनके साथ रोमांस भी कर सकते हैं. पुनीत सुपरस्टार ने कहा कि वो डैनी डेनियल्स के साथ काम करना चाहते हैं, लेकिन बस पैसे मिलने चाहिए. ऐसे में उनकी ये इच्छा अब कब तक पूरी होती है, ये भगवान ही जानें. इसमें हम सब क्या ही क्या ही कह सकते हैं.
यहां पर जानें कौन हैं डैनी डेनियल्स?
वहीं बात करें डैनी डेनियल्स की तो वो एक अमेरिकी स्ट्रिपर और एक एक्ट्रेस भी हैं. डैनी डेनियल्स का जन्म कैलिफोर्निया की ऑरेंज काउंटी में हुआ था. उन्होंने अपने स्कूल का कर्ज चुकाने के लिए स्ट्रिपिंग शुरू की थी. डैनी भी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. बता दें कि उनके इंस्टाग्राम पर 8.5M फॉलोअर्स हैं.
ये भी पढ़ें: India’s Got Latent: अब खुद अपना बयान दर्ज करवाना चाहते हैं आशीष चंचलानी-रणवीर अल्लाहबादिया, साइबर सेल से किया संपर्क