/newsnation/media/media_files/2025/05/06/Hsb7b0T7FgELtMeEMUsW.jpg)
Image Source- Social Media
Priyanka Chopra-Shahrukh Khan at Met Gala 2025: मेट गाला 2025 इस बार बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने डेब्यू किया. 5 मई को न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में हुए इस इवेंट में शाहरुख ऑल ब्लैक लुक में एंट्री ली. वहीं देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने भी एक बार फिर से मेट गाला में अपने लुक और स्टाइल से तहलका मचा दिया. लेकिन दोनों स्टार्स के लुक ने लोगों का ध्यान खींच लिया और लोगों को डॉन और रोमा की याद आ गई. चलिए देखते हैं दोनों का लुक जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है.
शाहरुख-प्रियंका का मेट गाला लुक
शाहरुख खान के रेड कार्पेट लुक की बात करें तो उन्होंने ऑल ब्लैक ऑउटफिट कैरी किया था. इसके था किंग खान ने गले में ‘K’ इनिशियल और 'SRK' चेन पहनी थी, जो उनके लुक को और भी ज्यागा डैसिंग बना रही थी. वहीं, प्रियंका चोपड़ा ने ब्लैक और व्हाइट कलर की पोल्का डॉट से सजे हॉल्टर नेक वाला आउटफिट कैरी किया थी, जिसके साथ बड़ी हैट पहनी थी. दोनों का ये लुक देख लोगों को साल 2006 में आई फिल्म डॉन के पोलो मैच की याद आ गई, जिसमें दोनों स्टार्स को ऐसे ही लुक में देखा गया था.
लोग लुटा रहे जमकर प्यार
#METGALA2025@PRIYANKACHOPRA@IAMSRK
— Shaun (@Shaunizzkool) May 6, 2025
DON & ROMA TAKE OVER THE #METGALA 😭😭🥵🥵🥵 pic.twitter.com/s8kVSCzQ3f
प्रियंका और शाहरुख के लुक को डॉन से कनेक्ट करते हुए कुछ यूजर्स ने तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. एक ने लिखा- 'डॉन और रोमा ने मेट गाला टेकओवर कर लिया.', एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया 'जब वे मेट गाला', तीसरे ने लिखा- 'पोल्का डॉट्स मेरी कल्पना को बहुत जंगली बना रहे हैं.', एक ने तो ये तक कह दिया कि डॉन और रोमा एक बार फिर से मिशन के लिए आ रहे हैं. एक ने लिखा- 'डॉन और उसकी जंगली बिल्ली.
ये भी पढ़ें- 77 की मुमताज ने फिल्म में कमबैक करने के लिए रखी ऐसी शर्त, जानकर फैंस को नहीं होगा यकीन