/newsnation/media/media_files/mUhoYJ1s1XFA4ZHNR44P.jpg)
Paani Teaser Released: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने नाम का परचम लहरा चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) एक ग्लोबल स्टार होने के साथ-साथ मशहूर फिल्म निर्माता भी हैं. पर्पल पेबल पिक्चर्स बैनर तले वह कई फिल्मों का निर्माण कर चुकी हैं. वहीं अब एक्ट्रेस अपने होम प्रोडक्शन में बनी मराठी फिल्म पाणी (Marathi Film Paani) लेकर आ रही हैं, जिसका टीजर रिलीज (Paani Teaser) कर दिया गया है. इससे पहले भी प्रियंका दो मराठी फिल्मों के प्रोडक्शन का काम कर चुकीं हैं और पाणी उनके प्रोडक्शन तले बनी तीसरी मराठी फिल्म है.
कैसा है फिल्म का टीजर?
पाणी के टीजर को प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- 'ये एक कहानी से कई ज्यादा...ये लड़ाई है अस्तित्व की' फिल्म की कहानी मराठवाड़ा के जल संकट पर आधारित है. ये हनुमंत केंद्रे के जीवन पर बेस्ड है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे हनुमंत केंद्रे ने अपने गांव में पानी की समस्याओं से निपटते हुए उसका समाधान किया था. फिल्म की कहानी इसी संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी. इस फिल्म में सुबोध भावे, रुचा वैद्य, रजित कपूर, सचिन गोस्वामी, मोहनबाई, किशोर कदम, नितिन दीक्षित, श्रीपद जोशी और विकास पांडुरंग पाटिल अभिनय करते नजर आएंगे.
आमिर खान का फिल्म से कनेक्शन?
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और उनकी मां मधु चोपड़ा ने फिल्म का निर्माण किया है. इसे प्रियंका चोपड़ा की प्रोडक्शन कंपनी 'पर्पल पेबल पिक्चर्स' के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है. फिल्म महाराष्ट्र के नांदेड़ के सूखाग्रस्त गांव नागदेरवाड़ी पर आधारित है. पाणी का डायरेक्शन आदिनाथ कोठारे ने किया है. फिल्म महाराष्ट्र के नांदेड़ के सूखाग्रस्त गांव नागदेरवाड़ी पर आधारित है. प्रियंका चोपड़ा द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म 'पानी' में आमिर खान स्पेशल अपीयरेंस में नजर आ रहे हैं. उनके सालों पहले आए शो 'सत्यमेव जयते' की एक क्लिप भी दिखाई गई है. इसका फिल्म से क्या कनेक्शन है, वो तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा.