हॉट साड़ी पहन प्रियंका चोपड़ा ने भारत में रखे कदम, मोतियों के हार से लूटी महफिल

सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा का ये लेटेस्ट लुक तेजी से वायरल हो रहा है. देसी गर्ल अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा के वेडिंग फंक्शन में शामिल होने भारत आई हैं.

सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा का ये लेटेस्ट लुक तेजी से वायरल हो रहा है. देसी गर्ल अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा के वेडिंग फंक्शन में शामिल होने भारत आई हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Priyanka Chopra saree look

Priyanka Chopra Saree Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा इन दिनों भारत में हैं. वह अपने भाई की शादी के जश्न में शामिल होने इंडिया आई हैं. इस मौके पर एक बार फिर प्रियंका चोपड़ा ने अपने देसी लुक से सबके होश उड़ा दिए. इस बार दीवा बरंगडी साड़ी में कहर ढाती नजर आई हैं. पैपराजी ने प्रियंका के इस सुपरहॉट लुक को कैमरे में कैद किया है जिसके वीडियो इंस्टा पर वायरल हो रहे हैं. वहीं भाई सिद्धार्थ के वेडिंग फंक्शन में प्रियंका अपने रिश्तेदारों और मां मधु चोपड़ा के साथ पोज देती हुई नजर आईं.

Advertisment

देसी गर्ल के साड़ी लुक पर फिदा हुए लोग
प्रियंका चोपड़ा शुक्रवार 23 अगस्त को, मुंबई में अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और उनकी मंगेतर नीलम उपाध्याय की शादी के जश्न में शामिल हुईं. कपल ने एक ग्रैंड पार्टी आयोजित की थी. इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा भी भारत आ गईं. उन्होंने इस पार्टी के लिए एथनिक लुक कैरी किया. प्रियंका ने बड़ी ही यूनिक बरगंडी साड़ी पहनी थी.

इस हैवी वर्क एम्ब्रॉयडरी साड़ी में प्रियंका ने अपनी खूबसूरती और शान से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. हाल ही में वायरल हुई तस्वीरों में वह अपने रिश्तेदारों और अपनी मां डॉ. मधु चोपड़ा के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. तस्वीरों में खूबसूरत दूल्हा-दुल्हन की झलक भी देखने को मिल रही है.

डीपनेक ब्लाउज और लहराता पल्लू
प्रियंका चोपड़ा ने बरंगीड साड़ी को डीपनेक ब्लाउझ के साथ पेयर किया था. साथ में उनका पल्लू लहराता नजर आ रहा है. इस आउटफिट में सबसे खास चीज प्रियंका चोपड़ा का मोतियों का हार था. अपने आउटफिट को कॉम्प्लीमेंट करते हुए उन्होंने लेयर्ड पर्ल चोकर नेकलेस और मैचिंग पर्ल इयररिंग्स पहनी हैं, जो उनके लुक को और भी शानदार बना रही हैं. इस मोतियों के नेकपीस ने प्रियंका के इस ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगा दिए.

शादी के जश्न के एक और वायरल वीडियो में, युगल अपनी शादी की अंगूठियाँ दिखाते और प्रियंका चोपड़ा सहित बड़ों से आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस अवसर पर प्रियंका नारंगी रंग के सूट में खिलखिलाकर मुस्कुरा रही हैं. वह जोड़े को गर्मजोशी से गले लगाती हैं. पैपराजी के इंस्टा पेज पर प्रियंका चोपड़ा के वीडियो वायरल हो रहे हैं. हर कोई उनका ये देसी अवतार देखकर दंग रह गया है. लोग एक्ट्रेस की खूबसूरती के दीवाने हैं.

Bollywood News in Hindi Bollywood News Priyanka Chopra bollywood news hindi actress Priyanka Chopra Bollywood news and gossip Bollywood News gossip Actor Priyanka Chopra
      
Advertisment