Priyanka Chopra ने पहना इतना सेक्सी लेस ड्रेस...ताकते रहे निक जोनस, फोटोज वायरल
Priyanka Chopra At The Good Half Premiere: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा हाल में मंगलवार को लॉस एंजिल्स में अपनी फिल्म 'द गुड हाफ' के प्रीमियर में शामिल हुई थीं. यहां देसी गर्ल इतना बोल्ड और ग्लैमरस ड्रेस पहनकर आईं कि सभी उन्हें ताकते रह गए.इंटरनेट पर प्रियंका चोपड़ा के इस लुक की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा 'द गुड हाफ' के प्रीमियर पर बेहद आकर्षक और शानदार लुक में आई थीं. एक्ट्रेस ने ब्लैक और गोल्डन कलर के कॉम्बो में रेड कार्पेट पर आग लगा दी.
2/8
प्रियंका ने शिमरी गोल्डन और ब्लैक लेस आउटफिट पहना था, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस ने इसे गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाले लॉन्ग श्रग के साथ पेयर किया था.
3/8
एक्ट्रेस के सुपर हैंडसम पति निक जोनास उन्हें हाथ पकड़र रेड कार्पेट तक लेकर आए थे. निक ने इवेंट के लिए बेज जैकेट और मैचिंग ट्राउजर पहना था, इसे सिंगर ने ब्लैक टॉप के साथ पेयर किया जिसमें वह डैशिंग दिख रहे थे.
4/8
निक प्रीमियर में प्रियंका के आने पर उन्हें देखते रहे और फोटोग्राफर्स के लिए पोज देते रहे. दोनों की आंखें एक-दूसरे से मिल गईं.
5/8
इवेंट में प्रियंका बेहद ग्लैमरस और हॉट दिख रही थीं. निक जोनास के लिए उनकी खूबसूरती ग्लैमरस से नजरें हटाना मुश्किल था.
6/8
सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा के इस सेक्सी लुक की जमकर चर्चा हो रही है. फैंस दीवा के फैशन और स्टाइल के दीवाने हो गए हैं.
7/8
डीपनेक आउटफिट के साथ रेड हॉट लिप शेड में प्रियंका बड़ी-बड़ी हॉलीवुड एक्ट्रेसेस को मात दे रही हैं. उन्होंने बुल्गारी का डायमंड नेकपीस भी पहना है.
8/8
कपल ने रेड कार्पेट पर जमकर मस्ती की और साथ में ढेर सारे रोमांटिक पोज दिए. दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक थी.