Citadel Honey Bunny: वरुण धवन और सामंथा की वेब सीरीज सिटाडेल को मिली डेट, प्रियंका चोपड़ा ने दी बधाई

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने भारतीय वर्जन की वेब सीरीज सिटाडेल हनी बनी के मेकर्स और स्टार कास्ट को बधाई दी है. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की वेब सीरीज को सीरीज मिल ही गई.

author-image
Garima Sharma
New Update
priyanka chaopda citadel

वरुण धवन और सामंथा रूथ प्रभु स्टारर सिटाडेल हनी बनी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब फाइनली इसे डेट मिल गई है. वरुण धवन और सामंथा रूथ प्रभु की सीरीज के मेकर्स आज रिलीज होने वाली बड़ी अनाउंसमेंट से फैंस को बांधे रखते हैं. अब आखिरकार मेकर्स ने सीरीज का टीजर जारी कर दिया है और प्रियंका चोपड़ा ने भी शो के इंडियन वर्जन पर अपना रिएकेशन दिया है.

Advertisment

प्रियंका चोपड़ा ने दी सिटाडेल के लिए बधाई

आज, 1 अगस्त को, कुछ समय पहले, प्रियंका चोपड़ा ने वरुण धवन और सामंथा रूथ प्रभु की सिटाडेल: हनी बनी के मेकर्स द्वारा साझा की गई पोस्ट को फिर से साझा किया. सीरीज के अमेरिकी वर्जन, सिटाडेल में भी काम करने वाली एक्ट्रेस ने कई टकराव वाले इमोजी बनाकर बधाई दी. उन्होंने लीड सितारों, डायरेक्टर राज और डीके और शो के मेकर्स को भी टैग किया.

टीज़र और फ़र्स्ट लुक पोस्टर जारी किया

गौरतलब है कि सिटाडेल: हनी बनी के मेकर्स ने मैन सितारों का टीज़र और फ़र्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है, जिसमें वे अपने हाथों में एक बड़ी बंदूक पकड़े और निशाना साधते हुए नज़र आ रहे हैं. इसके साथ ही, मेकर्स ने यह भी अनाउंसमेंट किया है कि शो 7 नवंबर, 2024 को रिलीज़ किया जाएगा.

हनी बनी रिलीज़ की तारीख़ अनाउंसमेंट

इस बीच, शो के टीज़र में एक्शन के कुछ अंश दिखाए गए हैं जो फैंस को सीरीज़ की दुनिया और उसमें एक्टिंग करने वाले अभिनेताओं से परिचित कराते हैं. हमें बैकग्राउंड में बज रहे रात बाकी के एक और मॉडर्न वर्जन को भी देखने को मिलता है. हनी बनी... रिलीज़ की तारीख़ अनाउंसमेंट कर दी गई है. सिटाडेल हनी बनी ऑन प्राइम. नए पोस्टर के साथ पोस्ट को कैप्शन दिया गया था.

यह भी पढ़ें-  आसिम रियाज के रूखे बिहेवियर पर हिमांशी खुराना ने किया पोस्ट, बोलीं- 'मैं राज खोलूंगी'

10 अक्टूबर, 2024 को रिलीज़ होगी हनी बनी 

वरुण और सामंथा के अलावा, शो में के के मेनन, साकिब सलीम और सिकंदर खेर लीड भूमिकाओं में हैं. राज और डीके द्वारा निर्देशित और डी2आर फिल्म्स द्वारा निर्मित, सिटाडेल: हनी बनी का प्रीमियर 7 नवंबर, 2024 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर होने वाला है. इस बीच, सिटाडेल: डायना इतालवी स्पिन-ऑफ है जो 10 अक्टूबर, 2024 को रिलीज़ होगी.

 

actress Priyanka Chopra Priyanka Chopra Desi Girl Priyanka Chopra Citadel Honey Bunny Samantha Ruth Prabhu and Varun Dhawan Citadel Permier date Varun Dhawan Samantha Ruth Prabhu Citadel Citadel India
      
Advertisment