भाई की मेहंदी में ससुराल वालों के साथ पहुंची प्रियंका चोपड़ा, एक्ट्रेस से ज्यादा सास के लुक की हो रही तारीफ

Priyanka Chopra Brother Mehendi: अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की मेहंदी में प्रियंका अपने सास-ससुर के साथ पहुंचीं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस से ज्यादा फैंस उनकी सासु मां के लुक की तारीफ कर रहे हैं.

Priyanka Chopra Brother Mehendi: अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की मेहंदी में प्रियंका अपने सास-ससुर के साथ पहुंचीं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस से ज्यादा फैंस उनकी सासु मां के लुक की तारीफ कर रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Priyanka Ch

Image Source- Instagram

Priyanka Chopra Brother Mehendi: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा (Siddharth Chopra Mehendi) जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. उनकी शादी से पहले की रस्में भी शुरू हो गई हैं, हल्दी, माता की चौकी के बाद अब मेहंदी की फोटोज सामने आई हैं. अपने भाई की मेहंदी में देसी गर्ल अपने सास-ससुर के साथ पहुंची. इस दौरान उन्होंने ट्रेडिशनल कपड़ों की जगह मॉडर्न टच वाला अटायर पहना था. वैसे तो एक्ट्रेस इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन एक्ट्रेस से ज्यादा फैंस को उनकी सासु मां के लुक की तारीफ कर रहे हैं. 

सास-ससुर के साथ पहुंचीं प्रियंका

Advertisment

 प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के साथ उनके भाई की शादी में शामिल होने के लिए निक जोनस नजर नहीं आए. बल्कि एक्ट्रेस अपने सास-ससुर और बेटी मालती के इस मौके पर पहुंची हैं. मेहंदी के फंक्शन का वीडियो सामने आया है, जहां हसीना अपने ससुर  केविन जोनस सीनियर और सास डेनिस मिलर-जोनस (Denise Miller Jonas) के साथ पोज देती हुई नजर आईं. इस दौरान एक्ट्रेस ने  ऑफ व्हाइट कलर का स्ट्रेपलेस गाउन पहना था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आईं. वहीं, उनके ससुर केविन ने कुर्ता पजामा कैरी किया था. एक्ट्रेस की सास पिंक कलर की साड़ी में दिखीं.

सासु मां की हो रही जमकर तारीफ

Priyankaa

सोशल मीडिया पर जैसे ही प्रियंका और उनकी सासु मां का लुक सामने आया तो लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया. वीडियो पर कमेंट कर लोग प्रियंका की तारीफ तो कर ही रहे हैं, लेकिन उनसे ज्यादा उनकी सास की तरीफ हो रही है. एक यूजर ने लिखा- 'सासु मां तो प्रियंका से भी ज्यादा ग्लैमरस हैं.' दूसरे ने लिखा,'सास-बहू एक जैसी ही लग रही हैं', तीसरे ने तो ये तक कह दिया कि प्रियंका की सास उनसे ज्यादा यंग दिख रही हैं. वहीं, जिस तरह से एक्ट्रेस अपने  सास-ससुर संग बर्ताव कर रही हैं, कुछ लोग उनके इस अंदाज की तारीफ कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- भाई की हल्दी सेरेमनी में बन-ठनकर पहुंची प्रियंका चोपड़ा, होने वाली भाभी की भी फोटोज आईं सामने

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Priyanka Chopra latest news in Hindi Priyanka Chopra brother wedding priyanka chopra brother siddharth chopra
Advertisment