Bollywood Independence Day 2024: पूरे भारत ने आज 15 अगस्त को आजादी का जश्न मनाया है. 78वें स्वतंत्रता दिवस पर बॉलीवुड में भी देशप्रेम की आग देखने को मिली. बहुत से बॉलीवुड स्टार्स ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. इनमें अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, अल्लू अर्जुन और सारा अली खान समेत कई सितारें शामिल हैं. अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "स्वतंत्रता, गौरव और प्रगति का जश्न. हमारा झंडा हमेशा ऊंचा रहे और हमारा दिल गर्व से ऊंचा रहे. हमारी आजादी को सलाम. आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. जय हिंद"
/newsnation/media/media_files/hTmBX0kDZAkqrlpsy1nM.png)
प्रियंका चोपड़ा ने भी तिरंगा लहराते हुए एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं"
/newsnation/media/media_files/3Wd7HSfDO6vtWHTwmgoC.png)
आयुष्मान खुराना ने एक मोटिवेशन पोस्ट लिखा, "हमारे 78 साल का जश्न! अभी बहुत काम बाकी है, बहुत आगे आए हैं, बहुत आगे जाना है. आइए एक साथ मिलकर एक मजबूत, उज्जवल राष्ट्र का निर्माण करते रहें."
कंगना रनौत ने तिरंगा फहराते हुए एक फोटो साझा की और लिखा, 'आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.'
/newsnation/media/media_files/vO63EJjwc76kn3YiTDbE.png)
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी के ने तिरंगा फहराते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, "इस स्वतंत्रता दिवस पर गर्व से झंडा फहराते हुए और अपने देश की भावना का जश्न मनाते हुए. जय हिंद!"
सारा अली खान ने अपने पिता सैफ अली खान के साथ तिरंगा पकड़े हुए प्यारी सी फोटो साझा की और लिखा, “स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं”
सुनील शेट्टी ने हाथ में तिरंगा थामे एक वीडियो शेयर किया और लिखा, "अतुल्य भारत में जन्म लेने पर गर्व है. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं जय हिंद"
पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन ने भी एक्स को अपनी शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "दुनिया के हर भारतीय को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. जय हिंद"
कार्तिक आर्यन ने ऑस्ट्रेलिया के सूट में अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह तिरंगा लिए हुए हैं. उन्होंने लिखा, "मेरी मातृभूमि को 78वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं भले ही सात समंदर दूर हूं, लेकिन भारत की भावना, धैर्य और गर्व को आप चाहे कहीं भी हों, महसूस कर सकते हैं. भारत सिर्फ एक नाम नहीं है; यह एक एहसास है जो हमेशा हमारे दिलों को गर्व से भर देता है. जय हिंद"