Advertisment

Angry Young Men: क्यों टूटी थी सलीम खान और जावेद अख्तर की जोड़ी? सलमान ने किया खुलासा

सलीम खान और जावेद अख्तर की जोड़ी ने कई फिल्मों की कहानी स्क्रीनप्ले और संवाद लिखे. डॉक्युमेंट्री सीरीज 'एंग्री यंग मेन- द सलीम-जावेद स्टोरी' में दोनों की कहानी दिखाई गई है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Salim Javed

Angry Young Men - The Salim-Javed Story

Advertisment

Angry Young Men: दिग्गज कलाकार सलीम खान (Salim Khan) और जावेद अख्तर (Javed Akhtar) की डॉक्यूमेंट्री 'Angry Young Men' प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गई है. ये दोनों कलाकार सिनेमा के गोल्डन एरा को एंग्री यंग मैन के दौर में लेकर गये थे. जिसमें नायक रोने-गाने के बजाय दिल में एक आक्रोश लिए चलते थे. हीरो से ज्यादा फीस लेने का दम सलीम-जावेद की जोड़ी से पहले कोई राइटर नहीं दिखा सका था. लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ की दोनों की जोड़ी टूट गई. प्राइम वीडियो की डॉक्युमेंट्री सीरीज 'एंग्री यंग मेन- द सलीम-जावेद स्टोरी' (Angry Young Men - The Salim-Javed Story) इस लेखक जोड़ी के बारे में ही दिखाई गई है. 

क्यों टूटी दोनों की पार्टनरशिप

सलीम खान और जावेद अख्तर के अलग होने की खबर हर किसी के लिए शॉकिंग थी. इंडस्ट्री के लोगों को यकीन नहीं हो रहा था. अब सलीम-जावेद की डॉक्युमेंट्री में सलमान खान (Salman Khan) ने बताया है कि जब दोनों की पार्टनरशिप टूटी तो सलीम खान ने घर पर आकर उनसे क्या कहा था. सलमान कहते हैं, 'मुझे याद है जब पार्टनरशिप टूटी तो डैड घर आए क्योंकि वह परेशान थे. मैं डाइनिंग टेबल पर बैठा था. वह बोले, 'जावेद और मेरी पार्टनरशिप... वह इसे तोड़ना चाहते हैं.' मैंने पूछा क्यों? आपने कुछ नहीं कहा? इस पर वह बोले, 'नहीं'. मैंने कहा कोई वजह होगी. वह बोले, अगर वह जाना चाहते तो बस जाना चाहते हैं.डैड बस इतना बोले.'

ये भी पढ़ें- Viral Video Kangana: कंगना को चांदी की गिलास में पानी पीता देख भड़के यूजर्स, एक्ट्रेस ने बताई खास वजह

जावेद खान की पत्नियों ने क्या कहा? 

वहीं दोनों की जोड़ी टूटने पर जावेद अख्तर की पहली पत्नी हनी ईरानी ने कहा- 'जावेद एक दिन आकर बोले कि तुम्हारे लिए एक बुरी खबर है. मैंने पूछा, क्या हुआ आज फिर कार भिड़ा दी. वह बोले, नहीं, मैं सलीम साहब से अलग हो गया. मैंने पूछा, क्यों? तो बोले, मुझसे कभी ये सवाल मत पूछना.' इससे पहले शबाना आजमी से भी एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि उनके कहने पर जावेद खान सलीम  से अलग हुए थे. तो इस पर शबाना ने जवाब दिया था कि उन्हें तक नहीं पता कि दोनों के अलग होने की वजह क्या है.'

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: कुंडली भाग्य फेम इस एक्ट्रेस की होगी एंट्री, बिग बॉस के घर में मचाएंगी गदर

Amazon prime javed akhtar Trailer of Angry Young Men Salman Khan salim khan
Advertisment
Advertisment
Advertisment