Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज को भला कौन नहीं जानता है. राधारानी के परम भक्त और वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज देशभर में काफी मशहूर हैं. वो एक प्रसिद्ध संत में से एक है, जिनके आम से लेकर खास तक भक्त हैं. उनके भजन और सत्संग में दूर-दूर से लोग आते हैं. प्रेमांनद जी महाराज की प्रसिद्धि दूर-दूर तक फैली हुई है.बीते दिनों अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भी प्रेमानंद जी महाराज के सत्संग में पहुंचे थे. वहीं अब हाल ही में अनिरुद्धाचार्य भी प्रेमांनद जी की शरण में पहुंचे.
प्रेमानंद जी से मिलने पहुंचे अनिरुद्धाचार्य
अनिरुद्धाचार्य प्रेमानंद जी महाराज के पास महाराज वृंदावन के आश्रम में भगवान लक्ष्मी नारायण की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता देने गए थे. इस दौरान प्रेमानंद जी ने हाल के दिनों में विवादों में फंसे अनिरुद्धाचार्य को कई नसीहतें दीं. उन्होंने उन्हें ऐसी जगह न जाने की सलाह दी जहां जाकर इंसान की इज्जत प्रतिष्ठा खराब हो.
पहले देखो की जगह जाने लायक है या नहीं-प्रेमानंद जी
प्रेमानंद जी ने अनिरुद्धाचार्य से कहा कि कहीं से भी निमंत्रण आए तो पहले यह देखो कि मेरे यहां पर जाने से धर्म प्रतिष्ठा पर कोई भी आंच तो नहीं आएगी. अगर ऐसा होता है तो वहां पर बिल्कुल नहीं जाना चाहिए.अगर धर्म की प्रतिष्ठा हो रही है और समाज प्रशंसा करे तो जरूर जाएंगे. आप वहीं जाइए जहां आपकी प्रतिष्ठा में और धर्म की प्रतिष्ठा में आंच ने आवे. कहीं ऐसी जगह नहीं जाना चाहिए जहां जाने के बाद लोग आप पर अंगुली उठाएं. भगवान के अलावा आपका इस जीवन में कोई भी सहयोगी नहीं है, जिसको भी तुम सहयोगी मानते हो वही तुम्हारी जड़ को काटने की कोशिश करेगा. प्रेमानंद की ओऱ से अनिरुद्धाचार्य को दी ये गई ये नसीहत इस वक्त सोशल मीडिया पर सुर्खियां बोटर रही है.
ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ में भगदड़ से पहले इस एक्ट्रेस ने बताया था आंखों देखा हाल, भीड़ को लेकर कही थी ये बात