प्रेमानंद जी महाराज ने अनिरुद्धाचार्य को दी ऐसी जगह न जाने की नसीहत, वीडियो हो रहा वायरल

Premanand Ji Maharaj: हाल ही में प्रेमानंद जी महाराज से मिलने के लिए अनिरुद्धाचार्य पहुंचे थे. इस दौरान प्रेमानंद जी महाराज ने अनिरुद्धाचार्य जी को कुछ नसीहत भी दिए हैं, जिसकी इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Projवलूलूect (49)

प्रेमानंद जी से मिलने पहुंचे अनिरुद्धाचार्य

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज को भला कौन नहीं जानता है. राधारानी के परम भक्त और वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज देशभर में काफी मशहूर हैं. वो एक प्रसिद्ध संत में से एक है, जिनके आम से लेकर खास तक भक्त हैं. उनके भजन और सत्संग में दूर-दूर से लोग आते हैं. प्रेमांनद जी महाराज की प्रसिद्धि दूर-दूर तक फैली हुई है.बीते दिनों अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भी प्रेमानंद जी महाराज के सत्संग में पहुंचे थे. वहीं अब हाल ही में अनिरुद्धाचार्य भी प्रेमांनद जी की शरण में पहुंचे.

Advertisment

प्रेमानंद जी से मिलने पहुंचे अनिरुद्धाचार्य

अनिरुद्धाचार्य प्रेमानंद जी महाराज के पास महाराज वृंदावन के आश्रम में भगवान लक्ष्मी नारायण की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता देने गए थे. इस दौरान प्रेमानंद जी ने हाल के दिनों में विवादों में फंसे अनिरुद्धाचार्य को कई नसीहतें दीं. उन्होंने उन्हें ऐसी जगह न जाने की सलाह दी जहां जाकर इंसान की इज्जत प्रतिष्ठा खराब हो.

पहले देखो की जगह जाने लायक है या नहीं-प्रेमानंद जी

प्रेमानंद जी ने अनिरुद्धाचार्य से कहा कि कहीं से भी निमंत्रण आए तो पहले यह देखो कि मेरे यहां पर जाने से धर्म प्रतिष्ठा पर कोई भी आंच तो नहीं आएगी. अगर ऐसा होता है तो वहां पर बिल्कुल नहीं जाना चाहिए.अगर धर्म की प्रतिष्ठा हो रही है और समाज प्रशंसा करे तो जरूर जाएंगे. आप वहीं जाइए जहां आपकी प्रतिष्ठा में और धर्म की प्रतिष्ठा में आंच ने आवे. कहीं ऐसी जगह नहीं जाना चाहिए जहां जाने के बाद लोग आप पर अंगुली उठाएं. भगवान के अलावा आपका इस जीवन में कोई भी सहयोगी नहीं है, जिसको भी तुम सहयोगी मानते हो वही तुम्हारी जड़ को काटने की कोशिश करेगा. प्रेमानंद की ओऱ से अनिरुद्धाचार्य को दी ये गई ये नसीहत इस वक्त सोशल मीडिया पर सुर्खियां बोटर रही है.

 

ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ में भगदड़ से पहले इस एक्ट्रेस ने बताया था आंखों देखा हाल, भीड़ को लेकर कही थी ये बात

Aniruddhacharya Maharaj aniruddhacharya maharaj ji ki katha Entertainment News in Hindi Viral Video premanand ji maharaj Premanand Maharaj Aniruddhacharya Maharaj Premanand Ji Maharaj Preaching latest entertainment news
      
Advertisment