/newsnation/media/media_files/mcIYhchdXOOyUhBVx2Zw.jpg)
Preity Zinta
Preity Zinta Mother of 36 Children: बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने विदेशी बिजनेसमैन से शादी की है. वहीं कई ऐसी भी हैं, जिन्होंने शादी के बाद एक्टिंग करियर से दूरी बना ली और साथ ही भारत को छोड़ कर भी चली गई. आज हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं, उन्होंने भी कुछ ऐसा ही किया और पति के साथ विदेश शिफ्ट हो गई. लेकिन हैरानी की बात तो ये हैं कि ये एक्ट्रेस शादी से पहले ही 34 बच्चों की मां बन चुकीं थी. आइए, यहां जानते हैं कौन हैं ये एक्ट्रेस.
शादी से पहले 34 बच्चों को लिया गोद
हम यहां और किसी की नहीं बल्कि एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की बात कर रहे हैं. एक दौर था जब एक्ट्रेस ने कई हिट फिल्मों में काम किया और अपनी खूबसूरती, कमाल अदाकारी से लोगों को दिल जीत लिया. लेकिन ये बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्ट्रेस ने शादी से पहले 34 बच्चों की मां बन गई थी. दरअसल, साल 2009 में प्रीति ने अपने 34वें जन्मदिन पर ऋषिकेश के मदर मिरेकल अनाथालय की 34 बच्चियों को गोद लिया था.प्रीति जिंटा ने खुद इसकी जानकारी इंटरव्यू में दी थी. एक्ट्रेस ने कहा था- 'मैंने 34 बच्चियों को गोद लिया है. मैं इनकी एजुकेशन से लेकर खाने, कपड़े सभी चीज की देखभाल करुंगी.'
ये भी पढ़ें- ऐसे शूट हुआ था 'आशिक बनाया' का Hot सीन, इमरान हाशमी ने बताया कैसा हुआ था फील?
सेरोगेसी से दो जुड़वां बच्चों की मां बनीं
एक्ट्रेस ने साल 2016 में विदेशी बिजनेसमैन Gene Goodenough से शादी की थी. विदेशी बिजनेसमैन से शादी करने के बाद एक्ट्रेस बॉलीवुड से दूरी बनाकर विदेश में सेटल हो गई थीं. एक्ट्रेस सेरोगेसी से दो जुड़वां बच्चों की मां भी बनीं. ऐसे में गोद लिए बच्चों को जोड़ा जाए तो एक्ट्रेस कुल 36 बच्चों की मां हैं. वहीं अब सालों बाद प्रीति जिंटा एक्टिंग में वापसी करने जा रही हैं. वो सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म 'लाहौर 1947' से कमबैक कर रही हैं.
.ये भी पढ़ें- Vaani Kapoor Birthday: 11 साल में की 8 फिल्में, हीरो को 23 बार Kiss कर बटोरी सुर्खियां; आज करोड़ों में है नेटवर्थ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us