वैभव सूर्यवंशी के साथ गलत तरीके से पेश की गई प्रीति जिंटा की तस्वीर, भड़की एक्ट्रेस ने कह डाली ये बात

Preity Zinta angry on social media: प्रीति जिंटा की वैभव सूर्यवंशी के साथ कुछ मॉर्फ्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर सर्कुलेट की जा रही हैं, जिसको लेकर अब एक्ट्रेस ने इसपर अपना गुस्सा जाहिर किया है. जानिए एक्ट्रेस ने क्या कहा है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-05-20T150208.252

प्रीति जिंटा ने जताया गुस्सा

Preity Zinta angry on social media: पंजाब किंग्स की मालकिन और अभिनेत्री प्रीति जिंटा हाल ही में आईपीएल 2025 के राजस्थान रॉयल बनाम पंजाब किंग्स के मैच के दौरान राजस्थान के 14 साल के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी के साथ बातचीत करती नजर आई थीं. इस दौरान का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ, जिसे   राजस्थान रॉयलस ने अपने पेज पर शेयर किया था. वहीं इस वीडियो में प्रीति जिंटा वैभव सूर्यवंशी से हाथ मिलाती भी नजर आई थीं. हालांकि कुछ लोगो ने इस वीडियो को मॉर्फ कर उसे गलत तरीके से सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसमें एक्ट्रेस वैभव सूर्यवंशी को हग करती नजर आ रही हैं. अब इसको लेकर एक्ट्रेस ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. 

Advertisment

यहां देखें वीडियो

प्रीति जिंटा ने जताया गुस्सा

इस पूरे मामले पर रिएक्ट करते हुए प्रीति जिंटा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट X पर नाराजगी जताई और इस हरकत की निंदा की. उन्होने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, 'ये तस्वीरें मॉर्फ की हुई हैं और पूरी तरह फेक है. मुझे हैरानी है कि न्यूज चैनल भी ऐसी झूठी व मॉर्फ तस्वीरों को दिखाकर खबर चला रहे हैं.'

प्रीति का वर्कफ्रंट

बता दें कि प्रीति जिंटा  लंबे समय बाद फिल्मों में कमबैक करने जा रही हैं. प्रीति, सनी देओल स्टारर फिल्म 'लाहौर 1947' में अहम रोल में दिखाई देंगी. इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं. इस फिल्म में एक बार फिर लंबे समय बाद सनी देओल और प्रीति जिंटा साथ नजर आएंगे.  इससे पहले प्रीति और सनी ने 'हीरोः लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई', 'फर्ज' और 'भैयाजी सुपरहिट' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. प्रीति आखिरी बार 'भैयाजी सुपरहिट' में नजर आई थीं.ये फिल्म 2018 में रिलीज की गई थी. ऐसे में एक्ट्रेस के 6 साल बाद कमबैक करने को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

ये भी पढ़ें- 'Hera Pheri 3' बीच में छोड़ बुरी तरह फंसे परेश रावल, अक्षय कुमार ने 'बाबू भईया' पर ठोका 25 करोड़ का मुकदमा!

punjab-kings हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें vaibhav suryavanshi IPL 2025 rajasthan-royals Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news
      
Advertisment