New Update
/newsnation/media/media_files/2025/05/20/l6uycW9WyBmQMVWOXix9.jpg)
प्रीति जिंटा ने जताया गुस्सा
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
प्रीति जिंटा ने जताया गुस्सा
Preity Zinta angry on social media: पंजाब किंग्स की मालकिन और अभिनेत्री प्रीति जिंटा हाल ही में आईपीएल 2025 के राजस्थान रॉयल बनाम पंजाब किंग्स के मैच के दौरान राजस्थान के 14 साल के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी के साथ बातचीत करती नजर आई थीं. इस दौरान का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ, जिसे राजस्थान रॉयलस ने अपने पेज पर शेयर किया था. वहीं इस वीडियो में प्रीति जिंटा वैभव सूर्यवंशी से हाथ मिलाती भी नजर आई थीं. हालांकि कुछ लोगो ने इस वीडियो को मॉर्फ कर उसे गलत तरीके से सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसमें एक्ट्रेस वैभव सूर्यवंशी को हग करती नजर आ रही हैं. अब इसको लेकर एक्ट्रेस ने अपना गुस्सा जाहिर किया है.
Flex levels at school: Vaibhav Sooryavanshi 😎💗 pic.twitter.com/IhGvZKzL3R
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 19, 2025
इस पूरे मामले पर रिएक्ट करते हुए प्रीति जिंटा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट X पर नाराजगी जताई और इस हरकत की निंदा की. उन्होने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, 'ये तस्वीरें मॉर्फ की हुई हैं और पूरी तरह फेक है. मुझे हैरानी है कि न्यूज चैनल भी ऐसी झूठी व मॉर्फ तस्वीरों को दिखाकर खबर चला रहे हैं.'
This is a morphed image and fake news. Am so surprised now news channels are also using morphed images and featuring them as news items !
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) May 20, 2025
बता दें कि प्रीति जिंटा लंबे समय बाद फिल्मों में कमबैक करने जा रही हैं. प्रीति, सनी देओल स्टारर फिल्म 'लाहौर 1947' में अहम रोल में दिखाई देंगी. इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं. इस फिल्म में एक बार फिर लंबे समय बाद सनी देओल और प्रीति जिंटा साथ नजर आएंगे. इससे पहले प्रीति और सनी ने 'हीरोः लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई', 'फर्ज' और 'भैयाजी सुपरहिट' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. प्रीति आखिरी बार 'भैयाजी सुपरहिट' में नजर आई थीं.ये फिल्म 2018 में रिलीज की गई थी. ऐसे में एक्ट्रेस के 6 साल बाद कमबैक करने को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
ये भी पढ़ें- 'Hera Pheri 3' बीच में छोड़ बुरी तरह फंसे परेश रावल, अक्षय कुमार ने 'बाबू भईया' पर ठोका 25 करोड़ का मुकदमा!