Kiara Advani Pregnant: बी-टाउन की खूबसूरत एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की ज़बरदस्त अनाउंसमेंट की है, जिसके बाद फैंस और सेलेब्स उन्हें ढेर बधाइयां दे रहे है. गुड न्यूज के तुरंत बाद कियारा काम पर लौट आईं और प्रेग्नेंसी के दौरान भी शूटिंग जारी रख रही हैं.
कियारा की फर्स्ट पब्लिक अपीयरेंस
शनिवार को मुंबई के शूट लोकेशन पर पैपराजी ने उन्हें स्पॉट किया, यह उनकी प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद पहली पब्लिक अपीयरेंस थी. कियारा व्हाइट शर्ट और शॉर्ट्स में अपने कूल और कम्फी लुक में नजर आईं. उन्होंने बालों का बन बनाया हुआ था और काले रंग का चश्मा भी पहना हुआ था. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने वहां मौजूद पैपराजिस के लिए ढेर सारे पोज़ भी किए. कियारा का बिना मेकअप वाला सिंपल अवतार सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
कियारा-सिद्धार्थ का बेबी अनाउंसमेंट
28 फरवरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा बड़े खूबसूरत अंदाज़ से की थी जिसमें दोनों ने अपने हाथ एक साथ रखे हुए हैं और हथेली पर सफेद रंग के बच्चे के मोजे है. बॉलीवुड के इस क्यूट कपल ने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हमारी लाइफ का सबसे बड़ा गिफ्ट जल्द आ रहा है' कियारा-सिद्धार्थ के पोस्ट के वायरल हो जाने के बाद से उनके फैंस की एक्ससाइटमेंट नेक्स्ट नेवेल पर पहुंच चुकी है जिसमें बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज जैसे रकुल प्रीत सिंह, करन जोहर, सोनाक्षी सिन्हा, सोनू सूद और अन्य नाम शामिल है.
कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म्स
वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा हाल ही में तेलुगु सुपरस्टार राम चरण के साथ ‘गेम चेंजर’ में नजर आई थीं जिसका निर्देशन शंकर ने किया था. कियारा की आने वाली फिल्मों की लिस्ट वैसे है तो बहुत लंंबी पर अगर बात की जाए उनके सबसे बिग प्रोजेक्ट्स की तो वो है ऋतिक रोशन स्टार्रर वॉर 2 , रणवीर सिंह स्टार्रर डॉन 3 और यश की आने वाली फिल्म टॉक्सिक, जिसमें कियारा अहम भूमिका में नज़र आएंगी.
ये भी पढ़ें- सिद्धार्थ-कियारा से लेकर रणवीर-दीपिका तक देखें स्टार्स की अनोखी प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट