तलाक के 2 साल बाद शादी करने जा रहे हैं प्रतीक बब्बर, इस दिन घर पर ही लेंगे सात फेरे?

Prateik Babbar Marriage: प्रतीक बब्‍बर अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी के साथ इसी महीने शादी के बंधन में बंध जाएंगे. एक्टर की शादी की डेट सामने आ गई है, चलिए जानते हैं.

Prateik Babbar Marriage: प्रतीक बब्‍बर अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी के साथ इसी महीने शादी के बंधन में बंध जाएंगे. एक्टर की शादी की डेट सामने आ गई है, चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
prateik

Image Source- Instagram

Prateik Babbar Marriage: 'जाने तू या जाने ना', 'एक दिवाना था' जैसी फिल्मों में नजर आए एक्टर प्रतीक बब्‍बर तलाक के दो साल बार फिर से शादी करने जा रहे हैं. एक्टर अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी (Priya Banerjee) के साथ इसी महीने शादी के बंधन में बंध जाएंगे. उन्होंने दो साल पहले प्रिया से सगाई की थी और दोनों तब से लीव इन में ही रह रहे हैं. वहीं, अब कपल ने अपनी शादी के लिए मोस्ट रोमांटिक दिन को चुना है. चलिए जानते हैं उनकी शादी से जुड़ी सभी जानकारी.

Advertisment

कब शादी करेंगे प्रतीक?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी  14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के दिन शादी करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि उनकी ये शादी प्राइवेट होने वाली है, केवल परिवार वाले और उनके कुछ करीबी दोस्त ही शादी में शामिल हो पाएंगे. कपल डेस्टिनेशन या फिर कोई वेडिंग हॉल  नहीं, बल्कि अपने घर में ही सात फेरे लेने वाले हैं. जी हां, रिपोर्ट्स में ये बात भी निकलकर सामने आ रही है कि प्रतीक अपने बांद्रा वाले घर में ही शादी करेंगे. हालांकि इस मामले में अभी तक एक्टर या फिर उनके परिवार की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

दो साल पहले हुआ था तलाक

बता दें,  प्रतीक बब्बर की प्रिया बनर्जी से ये दूसरी शादी होगी. उनकी पहली शादी 2019 में सान्या सागर से हुई थी. लेकिन दोनों का रिश्ता सही नहीं चल पाया और कपल ने 4 साल बाद 2023 में तलाक ले लिया था. तलाक के बाद प्रतीक बब्बर को प्रिया बनर्जी से प्यार हुआ और साल 2023 के नवंबर में ही एक्टर ने उनसे सगाई कर ली. दोनों तब से लिव-इन में भी रह रहे हैं. बता दें, एक्टर ने एक बार प्रिया संग अपनी शादी को लेकर कहा था कि 'हम बहुत एक्‍साइटेड हैं, हमारी सगाई हो चुकी है. हम कभी भी शादी कर सकते हैं'.

ये भी पढ़ें- दर्द से चिल्ला उठे सोनू निगम, खड़ा होना भी हुआ मुश्किल, फिर भी किया लाइव कॉन्सर्ट

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest news in Hindi Prateik babbar Priya Banerjee Prateik Babbar Wife Prateik Babbar marriage
      
Advertisment