New Update
/newsnation/media/media_files/TaITPj4TuWE6LgfkKVPo.jpg)
Prachi Desai Birthday
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Prachi Desai Birthday: एक्ट्रेस प्राची देसाई अपने से 16 साल बड़े एक्टर के साथ इंटीमेट सीन को लेकर खूब चर्चा में रही थी. प्राची 12 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं, ऐसे में जानते हैं, उनसे जुड़ी बातें...
Prachi Desai Birthday
Prachi Desai Birthday: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्राची देसाई मात्र 17 साल की थीं, जब एकता कपूर के टीवी सीरियल 'कसम से' से उन्होंने एक्टिंग में डेब्यू किया था. एक्ट्रेस ने टीवी के अलावा कई बड़ी फिल्मों में भी काम किया है. एक्ट्रेस 'वन्स अपान अ टाइम इन मुंबई', 'बोल बचन', एक विलेन जैसी सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा भी रहीं. हालांकि एक्ट्रेस को वो पहचान नहीं मिल पाई, जो उन्हें मिलने चाहिए थी. एक्ट्रेस अपने से 16 साल बड़े एक्टर के साथ इंटीमेट सीन को लेकर भी खूब चर्चा में रही थी. प्राची 12 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं, ऐसे में जानते हैं, उनसे जुड़ी बातें...
प्राची देसाई (Prachi Desai Career) ने सीरियल 'कसम से' से एक्टिंग में डेब्यू किया था. 17 साल की उम्र में एक्ट्रेस को अपने से 16 साल बड़े राम कपूर के साथ रोमांस करते देखा गया था. शो में राम कपूर संग एक्ट्रेस के इंटीमेट सीन देखकर लोग हैरान रह गए थे. इस सीन को शूट करने में 3 दिन लग गए थे. दोनों के इन सीन ने टेलीविजन की दुनिया में सनसनी मचा दी थी. टीवी के बाद साल 2018 में प्राची ने फरहान अख्तर की फिल्म 'रॉक ऑन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वो कई फिल्म में नजर आई और साल 2017 में एक शॉर्ट फिल्म कार्बन में दिखने के बाद प्राची 4 साल तक स्क्रीन से गायब हो गई.
प्राची देसाई ने अपने करियर में 4 साल का ब्रेक लेने के बाद जी 5 की फिल्म 'Silence... Can You Hear It?' से कमबैक किया था. फिर एक्ट्रेस को साल 2022 में फिल्म फॉरेंसिक में देखा गया था. एक्ट्रेस की फिल्म को दर्शकों से मिक्स्ड रिव्यूज मिले थे. इसके बाद एक्ट्रेस को आखिरी बाद इसी साल जी5 की फिल्म साइलेंस 2 में देखा गया. एक्ट्रेस ने एक बार बताया कि वो ऑफर्स को ठुकराने में अधिक सहज महसूस करती है उन्होंने कहा था कि वो बहुत ज्यादा काम नहीं करती, इसलिए लोग जानते हैं कि वो उन्हें ना कह सकती हैं.
ये भी पढ़ें- पिता की मौत के बाद Malaika Arora ने शेयर किया भावुक पोस्ट, लोगों से की ये अपील