/newsnation/media/media_files/2024/10/22/JZxU702UcTfgVNbGUFEt.jpg)
Prabhas Birthday: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से प्रभास एक सुपरस्टार हैं. हिंदी दर्शकों के बीच भी एक्टर की जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है. फैंस उनकी दमदार एक्टिंग और कूल अवतार को पसंद करते हैं. प्रभास इस 23 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टर अब 44 साल हो जाएंगे. राजामौली की पैन इंडिया फिल्म बाहुबली ने प्रभास को खूब शोहरत दी है. जन्मदिन के शुभ अवसर पर प्रभास की अगली फिल्म 'राजा साहब' (Raja Sahab) का फर्स्ट लुक भी शेयर किया गया है.
क्या है प्रभास का असली नाम?
दुनिया भर में प्रभास बाहुबली के नाम से फेमस हैं. फैंस उनके गुड लुक्स और सॉलिड बॉडी को भी पसंद करते हैं. हालांकि, क्या आप प्रभास के बारे में कुछ अंदर की बात जानते हैं. क्या आप जानते हैं कि प्रभास का असली नाम क्या है?
ये भी पढ़ें- मोटी हो-ये कैसे बाल हैं...साउथ सिनेमा में नित्या मेनन का उड़ता था मजाक, बताए दर्दभरे किस्से
स्टार किड हैं प्रभास, फिल्मों से बचपन का नाता
बर्थडे स्पेशल पर हम आपको बताते हैं कि प्रभास एक फिल्मी फैमिली से आते हैं. वो साउथ के स्टार किड हैं. उनके पिता पॉपुलर फिल्म मेकर यू. सूर्यनारायण राजू थे. प्रभास का असली नाम उप्पलापति वेंकट सूर्यनारायण प्रभास राजू है. फिल्मों में हीरो बनने एक्टर ने प्रभास को फर्स्ट नेम बनाया और छा गए.
एक्टर नहीं बनना चाहते थे प्रभास
प्रभास आज दिलों के राजा हैं. फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. एक्टर ने सलार, राधे श्याम से लेकर बाहुबली जैसी हिट फिल्में दी हैं. हालांकि, उनका बचपन का सपना एक्टर बनने का बिल्कुल नहीं था. प्रभास तो खाने के शौकीन होने की वजह से अपना होटल बिजनेस शुरू करना चाहते थे. वह चाहते थे कि उनकी होटल चेन हो और लोगों को स्वादिष्ट खाना खिलाएं.
प्रभास की नेटवर्थ सुन उड़ जाएंगे होश
प्रभास साउथ फिल्मों के अलावा बॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं. एक्टर ने स्त्री 2 की स्टार श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म 'साहो' में काम किया था. इससे पहले वह अजय देवगन की 'एक्शन जैक्सन' के गाने में नजर आए थे. प्रभास साउथ के हाई-फाई कलाकार हैं. वह एक फिल्म के लिए 15 से 40 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. विज्ञापनों के लिए भी एक्टर की फीस लाखों में रहती है. प्रभास की नेटवर्थ 215 करोड़ आंकी जाती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैदराबाद में प्रभास 65 करोड़ रुपये के आलीशान बंगले में रहते हैं.