/newsnation/media/media_files/2026/01/16/spirit-release-date-2026-01-16-20-17-13.jpg)
Spirit Release Date
Spirit Release Date: डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘स्पिरिट’ लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है. अब आखिरकार मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का आधिकारिक ऐलान कर दिया है. प्रभास और तृप्ति डिमरी स्टारर ये फिल्म 5 मार्च 2027 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.‘स्पिरिट’ में प्रभास और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आएंगे. शुरुआत में फिल्म में दीपिका पादुकोण को कास्ट किया गया था, लेकिन मेकर्स के साथ मतभेद के चलते उन्होंने प्रोजेक्ट छोड़ दिया. इसके बाद तृप्ति डिमरी को फिल्म में साइन किया गया, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई.
फिल्म का पहला पोस्टर
नए साल के मौके पर मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया था, जिसने फैंस के बीच जबरदस्त हलचल मचा दी थी. पोस्टर में प्रभास जख्मी हालत में दिखाई दिए थे. उनके शरीर पर कई बैंडेज और गहरे घाव नजर आ रहे थे. वहीं तृप्ति डिमरी प्रभास के मुंह में लगी सिगरेट जलाती दिखीं. इसी पोस्टर के बाद से फैंस फिल्म की रिलीज डेट जानने को लेकर बेसब्र थे.
बजट और कमाई को लेकर संदीप रेड्डी वांगा का बड़ा दावा
‘स्पिरिट’ का निर्देशन खुद संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं, जबकि फिल्म को भूषण कुमार, प्रणय रेड्डी वांगा, कृष्ण कुमार और प्रभाकर रेड्डी वांगा प्रोड्यूस कर रहे हैं. एक इंटरव्यू में संदीप रेड्डी वांगा ने खुलासा किया था कि फिल्म का बजट करीब 300 करोड़ रुपये है. साथ ही उन्होंने दावा किया था कि ‘स्पिरिट’ ओपनिंग डे पर 100 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है.
कैसे आया ‘स्पिरिट’ का आइडिया
‘इंडिया टुडे’ की 2024 की एक रिपोर्ट के अनुसार, संदीप रेड्डी वांगा ने बताया था कि उन्हें ‘स्पिरिट’ का आइडिया ‘एनिमल’ के स्क्रीनप्ले के दौरान आया. उन्होंने कहा था कि ‘एनिमल’ से पहले उन्हें प्रभास के साथ एक हॉलीवुड रीमेक करने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने ओरिजनल कहानी मिलने तक इंतजार करने का फैसला किया. जैसे ही उन्हें नया आइडिया मिला, उन्होंने प्रभास को स्क्रिप्ट सुनाई, जिसे अभिनेता ने तुरंत हरी झंडी दे दी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us